लखनऊ यूनिवर्सिटी के मेस में खराब खाने दिए जाने पर छात्रों का बवाल

Update:2017-09-20 02:02 IST

लखनऊ: लखनऊ यूनिवर्सिटी ने लड़कों की मेस में अनुशासन बनाए रखने के लिए तैनात किये गए 15 बाउंसर पर छात्र भारी पड़ रहे है । मंगलवार रात छात्रों ने घटिया खाने का आरोप लगाते फिर से हंगामा किया। छात्रों का आरोप है कि मेस में इनता भुगतान करने के बावजूद उन्हें कच्ची रोटी खाने पड़ती है । छात्रों ने इसी बात पर हंगामा शुरू कर दिया और मेस में तोड़फोड़ शुरू की ।

हंगामा बढ़ते देख मेस कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर भी छात्रों ने हल्का पथराव किया । मेस संचालक का आरोप है कि प्रॉक्टर ने उनके साथ गाली-गलौज और अभद्रता की है। संचालक के इस बात पर छात्र और आक्रोशित हो उठे ।

बतादें, लखनऊ विश्वविद्यालय की सेंट्रल मेस में हंगामा और बवाल थमने का नाम नहीं ले रही है । विश्वविद्यालय में प्रोवोस्ट, प्रॉक्टर और सिक्योरिटी गार्ड की लंबी-चौड़ी टीम के नाकाम होने के बाद मेस में 13 सितंबर को 15 बाउंसर्स तैनात किये गए थे । लेकिन इसके बाद भी खाने में गड़बड़ी होने के चलते छात्रों ने आज फिर हंगामा किया । छात्र अब धरने पर बैठ गए है और उनकी मांग है कि जब तक मेस संचालक पर कार्रवाई नहीं होती वो धरना समाप्त नहीं करेंगे ।

Tags:    

Similar News