कोरोना को लेकर सीएम योगी ने दिए निर्देश, कहा- बढ़ाई जाए बेडों की संख्या
कोविड-19 की जांच में 37 लाख का आकड़ा पार करते हुए प्रदेश में अब तक 37,86,633 सैम्पल की जांच की गयी है। विगत 24 घंटों में कोरोना के 4,454 नये मामले आए हैं।
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोरोना को देखते हुए बेड्स की संख्या बढ़ाने के लिए प्रभावी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि एल-2, एल-3 अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित की जाए। उन्होंने आईसीयू बेड्स बढ़ाने को कहा है। साथ ही उन्होंने मुख्य सचिव से कहा कि सभी नोडल अधिकारी प्रदेश के सभी जनपदों में कोविड से हो रही मृत्यु का आडिट करें।
एक दिन में हुई 90,914 सैम्पल की जांच
उधर दूसरी तरफ प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में 90,914 सैम्पल की जांच की गयी। इस प्रकार कोविड-19 की जांच में 37 लाख का आकड़ा पार करते हुए प्रदेश में अब तक 37,86,633 सैम्पल की जांच की गयी है। विगत 24 घंटों में कोरोना के 4,454 नये मामले आए हैं। प्रदेश में 51,537 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। जिसमें 24,686 मरीज होम आइसोलेशन, 1,682 लोग प्राइवेट हास्पिटल में तथा 255 मरीज सेमी पेड फैसिलिटी में तथा इसके अतिरिक्त शेष कोरोना संक्रमित एल-1, एल-2, एल-3 के कोरोना अस्पतालों में है।
ये भी पढ़ें- CRPF कैंप पर आतंकी हमला: एक दिन में दूसरी बार बनाया निशाना, 3 जवान घायल
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक कुल 51,658 लोग होम आइसोलेशन में भेजे गये है जिसमें से 26,972 लोग होम आइसोलेशन की अवधि पूरी करते हुए पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके है। प्रदेश में अब तक 1,00,432 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि मरीजों के उपचारित होने का प्रतिशत 65.03 है। उन्होंने बताया कि पूल टेस्ट के अन्तर्गत कल 2770 पूल की जांच की गयी, जिसमें 2640 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 130 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गयी। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस की कार्यवाही के अन्तर्गत 2,51,583 सर्विलांस टीम द्वारा 1,75,44,890 घरों के 8,82,78,320 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मृत्यु दर 1.58 प्रतिशत है।
प्रतियोगी परीक्षाओं में न एकत्र हो भीड़- सीएम योगी
ये भी पढ़ें- पंडित जसराज: कुमार गंधर्व की एक डांट ने तबला वादक से बना दिया गायक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रतियोगी व प्रवेश परीक्षाओं में यह सुनिश्चित करें कि कहीं भीड़ एकत्र न हो। इसके लिए आवश्यकतानुसार अधिक से अधिक जनपदों में परीक्षा केन्द्र स्थापित किए जाएं। इन केन्द्रों पर स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकॉल का पालन किया जाए। उन्होंने कोविड-19 के दृष्टिगत जनपद लखनऊ व कानपुर नगर में अतिरिक्त सतर्कता बरतने पर बल दिया। उन्होंने कहा है कि कोविड के ज्यादा से ज्यादा टेस्ट किए जाएं।
ये भी पढ़ें- कमला हैरिस कितनी भारतीय? US के उपराष्ट्रपति पद की हैं उम्मीदार
होम आइसोलेशन के मरीजों से सीएम हेल्प लाइन लगातार संवाद बनाए रखे, ताकि उनकी प्रभावी मॉनिटरिंग की जा सके। उन्होंने कहा है कि ई-संजीवनी सेवा का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। जिससे ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद मरीज घर पर रहकर डॉक्टरी परामर्श प्राप्त कर सकें। कोविड-19 के दृष्टिगत लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं। क्योंकि जब तक कोई वैक्सीन नहीं बनता है, तब तक सावधानी बरतकर ही इसके प्रसार को रोक सकते हैं।