लाशें ही लाशेंः रिवर फ्रंट पर बना अस्थाई श्मशान, तेजी से कराई जा रही अंत्येष्टि
लखनऊ में 31 लोगों की कोरोना से मृत्यु होने की पुष्टि के साथ यूपी में कुल 67 लोगों की मृत्यु होने की बात कही गई है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। रविवार को राज्य में पहली बार 15,000 से अधिक संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इस नवीनतम वृद्धि के साथ, उत्तर प्रदेश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 692,092 हो गयी है। रविवार को लखनऊ में 31 लोगों की कोरोना से मृत्यु होने की पुष्टि के साथ उत्तर प्रदेश में कुल 67 लोगों की मृत्यु होने की बात कही गई है। ये आंकड़े डराने वाले हैं।
इसी वजह से अस्थाई तौर पर अंत्येष्टि कराने की व्यवस्था की जा रही है। ताकि लोगों को संक्रमण फैलने से बचाया जा सके। लखनऊ नगर निगम वैकुंठ धाम, गुलाला और पिपराघाट के श्मशान घाटों पर कोविड संक्रमित शवों की अंत्येष्टि वरीयता से कराने में जुटा हुआ है। ऐसे में श्मशान घाट पर काम कर रहे मुक्तिदाताओं की सराहना करनी होगी जो अपनी जान जोखिम में डालकर मृत शरीरों की सद्गति में जुटे हुए हैं।