Rajya Sabha Election: वोटिंग से पहले अखिलेश की विधायकों संग बैठक,'...राजा भैया की पार्टी के दोनों वोट सपा को मिलेंगे'
Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ में सपा विधायकों की बैठक बुलाई है। बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा होगी।;
Rajya Sabha Election 2024: यूपी की राजधानी लखनऊ में राज्यसभा की 10 सीटों को लेकर कवायद तेज गई है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जैसे ही अपना 8वां उम्मीदवार मैदान में उतारा 10वीं सीट की लड़ाई रोमांचक हो गई है। राजनीतिक हालात ऐसे बने हैं कि, अब दोनों पक्ष नंबर जुटाने की कोशिश में हैं। इस बीच, शनिवार (24 फरवरी) शाम समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में सभी विधायकों की अहम बैठक बुलाई। इस मीटिंग में राज्यसभा चुनाव के लिए रणनीति बनी।
राज्यसभा चुनाव को लेकर सपा दफ्तर में गहमागहमी रही। अखिलेश यादव की अध्यक्षता में विधायकों की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में शामिल होने शिवपाल यादव, प्रोफेसर रामगोपाल यादव सहित सपा के करीब-करीब सभी विधायक पार्टी दफ्तर में मौजूद रहे। मंथन के बाद बैठक समाप्त हो चुकी है।
'राजा भैया की पार्टी के भी दोनों वोट सपा कैंडिडेट को मिलेंगे'
सपा विधायकों की बैठक के बाद रविदास मेहरोत्रा का बयान आया। उन्होंने कहा, 'सपा के सभी विधायकों को आज बैठक में बुलाया गया था। राज्यसभा चुनाव में सपा के सभी विधायक वोट करेंगे। अपने तीनों प्रत्याशियों को जिताने के लिए मतदान करेंगे। उन्होंने कहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी को वोट डालने को कहा है। राजा भैया भी अपनी पार्टी के दोनों वोट सपा कैंडिडेट को देंगे। लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा हुई।'
बीजेपी सरकार में सभी परीक्षा के पेपर लीक
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, 'हाल में जो परीक्षा हुई उसे लेकर पूरे प्रदेश के छात्र आंदोलित हैं। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, दोनों दिन की परीक्षाओं के पेपर लीक हुए। छात्रों ने मांग की थी कि, पेपर दोबारा कराया जाए। उन्होंने कहा, प्रदेश सरकार की यही परीक्षा नहीं, बल्कि अभी तक जितनी परीक्षा हुई है सभी के पेपर लीक हुए। भाजपा की सरकार में अभी तक जितनी परीक्षा हुई, सभी में पेपर लीक हुए।'
ये पहली बार नहीं...अखिलेश ने गिनाई फेहरिस्त
अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। पेपर लीक पर उन्होंने कहा, 'भाजपा जान बूझकर ये कर रही है। ताकि, गरीब, नौजवान को नौकरी न मिले। ARO/RO के पेपर लीक हुए। सभी अभ्यर्थियों की मांग है परीक्षा दोबारा हो। उन्होंने कहा, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। यह पहला पेपर लीक केस नहीं है। 2017 में दरोगा पेपर लीक, ग्रामविकास अधिकारी परीक्षा का पेपर लीक, फारेस्ट गार्ड परीक्षा का, लेखपाल परीक्षा का पेपर लीक हो चुका है।'
जो रोजगार के लिए रूस गए, वो वार जोन में जाने को मजबूर
सपा सुप्रीमो ने कहा, 'जो लोग रोजगार के नाम पर रूस गए थे, उन्हें फौज में भेज दिया गया। नौजवान अपने परिवार को पालने के लिए वार ज़ोन में जाने को तैयार है। उन्होंने आगे कहा, कुछ दिन पहले ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी कागज़ी थी। भारतीय जनता पार्टी की सरकार रही तो भविष्य में नौकरी नहीं देगी।' अखिलेश यादव बोले, 60 लाख बच्चे उनका परिवार हैं। हर लोकसभा क्षेत्र में ढाई लाख वोट कम हुआ है। इसी तरह उन्होंने कन्नौज में बृजेश पाल नमक युवक द्वारा डिग्री जलाकर आत्महत्या करने का मामला भी उठाया। आरोप लगाया कि, सरकार क्या कर रही है? खबर न चल जाए, इसके लिए बजट है, मगर बेरोजगारों के लिए नहीं।'
'सरकार मेरिट के आधार पर नौकरी दे'
सपा अध्यक्ष ने कहा, 'जब समाजवादी सरकार में नौकरी जल्दी देनी थी, तब फैसला लिया गया था मेरिट के आधार पर नौकरी दी जाएगी। अगर 60 लाख बच्चों के भविष्य का सवाल है तो सरकार 2 महीने में नौकरी दे सकती है। सरकार मेरिट के आधार पर नौकरी दे सकती है।'
वोटिंग से पहले अहम मीटिंग
राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक लखनऊ दफ्तर में हुई। 27 फरवरी को राज्यसभा सदस्य के लिए मतदान से पहले इस मीटिंग को काफी अहम माना जा रहा है। चुनाव तैयारियों पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की अध्यक्षता में बैठक शनिवार शाम शुरू हुई। उसके बाद उन्होंने मीडिया को सम्बोधित किया। बैठक में अखिलेश यादव, शिवपाल यादव, रामगोपाल यादव समेत सपा के सभी विधायक पहुंचे।।
पार्टी में सेंधमारी और टूट-फूट से बचाने का प्रयास
दरअसल, अखिलेश यादव की इस कोशिश को राज्यसभा उम्मीदवार के लिए वोटिंग से पहले पार्टी में किसी भी तरह की सेंधमारी और टूट-फूट से बचाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।
समझें सपा में वोट का गणित
राज्यसभा चुनाव से लिए समाजवादी पार्टी ने अपने तीन प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। वहीं, बीजेपी ने आठ प्रत्याशी उतारे हैं। सपा को अपने तीनों उम्मीदवार जिताने के लिए कुल 111 वोटों की आवश्यकता है। सपा के पास 108 वोट हैं। मतलब तीन कम। इसके अतिरिक्त, दो विधायक कांग्रेस के हैं। हालांकि, जेल में बंद सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी (SP MLA Irfan Solanki) इस बार वोट नहीं डाल पाएंगे। इस वजह से सपा को दो और वोटों की जरूरत होगी।