Lucknow News: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल की फ्लीट हुई दुर्घटनाग्रस्त, स्टाफ घायल
Lucknow News: आज लखनऊ में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के काफिले की गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई।;
Lucknow News: आज लखनऊ में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल की फ्लीट दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें उनका स्टाफ घायल भी हो गया है। यह दुर्घटना लखनऊ के शहीद पथ के लुलु मॉल के पास की बताई जा रही है। आज सुबह राज्यपाल लखनऊ एयरपोर्ट से शहीद पथ की ओर हुए थे तभी अचानक फ्लीट की कई गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह दुर्घटना सुबह करीब नौ बजे की बताई जा रही है।
एस्कॉर्ट के सुरक्षाकर्मी घायल
शहीद पथ पर हुए हादसे में बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल की फ्लीट अमौसी एयरपोर्ट जा रही थी। तभी एक गाड़ी अचानक प्रोटोकॉल तोड़कर फ्लीट से टकरा गई। अचानक टक्कर के कारण एक के बाद एक कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया हैं। प्रथम दृष्टया प्राप्त सूचना के अनुसार फ्लीट की कई गाड़ियां आपस में टकराई हैं। लुलु मॉल के पास हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला की फ्लीट के साथ हुई दुर्घटना के मामले में कई पुलिसवाले घायल हुए हैं। इसमें एसीपी सर्किल गाजीपुर, LIU इंस्पेक्टर, एक दरोगा और दो सिपाहियों के मामूली घायल होने की जानकारी दी गई है। हालांकि, लखनऊ पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया गया कि सभी को मामूली चोटें आई थी। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सकुशल रवाना कर दिया। पुलिस ने किसी के भी गम्भीर घायल होने की बात से इंकार किया है। साथ ही यह भी कहा है कि राज्यपाल सुरक्षित हैं। उन्हें कोई चोट नहीं आई है। हालांकि, पुलिस ने घायलों के नाम अभी तक नहीं जारी किए हैं।
शहीद पथ पर ट्रैफिक ठप
हादसे के चलते शहीद पथ पर ट्रैफिक व्यवस्था ठप हो गई। नतीजतन अहिमामऊ, लूलू मॉल समेत पास के इलाकों में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। वहीं, सुशांत गोल्फ सिटी और ट्रैफिक पुलिस जाम छुड़ाने में भी जुटी है। राज्यपाल की स्थिति को लेकर भी अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
प्रत्यक्षदर्शी बोले- ऑटो फ्लीट में घुसा
मौके पर पहुंची न्यूजट्रैक टीम ने आसपास मौजूद दुकानदारों और राहगीरों से भी घटना को लेकर जानकारी ली। उन्होंने बताया कि शहीद पथ पर राज्यपाल का काफिला गुजरना था इस वजह से ट्रैफिक रोका गया था। हालांकि फ्लीट गुजरने के दौरान एक ऑटो अचानक से शहीद पथ पर चढ़ गया। फ्लीट में सबसे आगे चल रही कार ने ब्रेक लगा दिया। इस बीच पीछे चल रही करीब चार गाड़ियां एक के बाद उसी में टकरा गईं। इसी से हादसा हो गया। लोगों ने कहा कि हादसे में कई लोग घायल हुए हैं।
क्रेन से हटवाई गाड़ियां
सड़क हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त गाड़ियों को घटनास्थल से हटवा दिया। हादसे के कारण शहीद पथ पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। घंटों तक शहीद पथ पर गाड़ियां रेंगती रही। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने यातायात सुचारू करवाया। वहीं, अधिकारी इस घटना पर बोलने से बच रहे हैं।