Prerna Film Festival: बीबीडी में प्रेरणा फिल्मोत्सव के पोस्टर का लोकार्पण
Poster Release Prerna Film Festival: प्रेरणा फिल्मोत्सव मीडिया के छात्रों के लिए सुनहरा अवसर |;
Poster Release Prerna Film Festival: गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा और प्रेरणा मीडिया संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में 1,2,3 दिसम्बर 2023 को प्रेरणा फिल्मोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड के मीडिया के छात्र भाग ले सकते हैं। प्रेरणा फिल्मोत्सव में चयनित सर्वश्रेष्ठ फिल्म को दो लाख रूपये का पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। यह जानकारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संयुक्त क्षेत्र प्रचार प्रमुख कृपाशंकर ने दी ।
बाबू बनारसी दस विश्वविद्यालय में हुआ प्रेरणा फिल्मोत्सव के पोस्टर का लोकार्पण
उन्होंने गुरूवार को बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय में प्रेरणा फिल्मोत्सव के पोस्टर के लोकार्पण के बाद छात्रों को संबोधित किया। इस अवसर पर कृपाशंकर ने कहा कि जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है जिस ओर जमाना चलता है उस ओर देश चलता है।
उन्होंने कहा कि फिल्में समाज को दिशा देती हैं। छोटी फिल्मों के माध्यम से दिशा देने वाले छात्र ही भविष्य में फिल्म मेकर बनने वाले हैं। छात्रों को प्रेरित करने और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। क्योंकि देश को दिशा देने वाले ये छात्र हैं।
कृपाशंकर ने कहा कि उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड के मीडिया के छात्रों के लिए पहली बार प्रेरणा फिल्मोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। मीडिया के छात्रों के लिए सुनहरा अवसर है छोटी फिल्म बनायें और पुरस्कार प्राप्त करें।
Also Read
अरूण कुमार ने बताया कि इसमें केवल मीडिया के छात्र ही भाग ले सकते हैं। छात्र 05 अक्टूबर 2023 तक प्रवृष्टियां भेज सकते हैं। प्रेरणा संवाद डाट इन/रजिस्टेशन फार फिल्म पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।
इन विषयों पर लघु फिल्मों को वरीयता
प्रेरणा फिल्मोत्सव में आजादी का अमृत महोत्सव,भारतीय लोकतंत्र,जनजातीय समाज,उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड की संस्कृति,पर्यावरण,ग्राम विकास,स्वाधीनता आन्दोलन,भविष्य का भारत,सामाजिक सदभाव,धर्म एवं अध्यात्म और महिला सशक्तिकरण के विषय पर आधारित फिल्म होनी चाहिए।
प्रेरणा फिल्मोत्सव के पोस्टर लोकार्पण के अवसर पर बीबीडी पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर जय सिंह विक्रम, प्रोफेसर अनुभूति,प्रेरणा संस्थान के संरक्षक शिव प्रताप सिंह,अरूण कुमार और डा.इन्द्रेश प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।