Lucknow News: बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी में 'खेलो और जीतो' प्रतियोगिता का आयोजन

Lucknow News: विजेताओं को प्रधानाचार्या डॉक्टर अनूप कुमारी शुक्ल द्वारा शील्ड प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया गया।

Newstrack :  Network
Update: 2023-09-20 08:52 GMT
प्रतियोगिता में चयनित छात्र (सोशल मीडिया)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलीगंज में स्थित  बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी में आज बुधवार (20 सितंबर) को "खेलो और जीतो" प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें "शाटपुट" , "डिस्कस थ्रो"और "लॉन्ग जंप" के अभ्यास चयन में कक्षा वार, कक्षा 3, 4, 5, 6 और कक्षा 7 से प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर कुल 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया। ये सभी चयनित खिलाड़ी शीतकालीन खेलकूद प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिए हैं। कक्षा 5 से लंबी कूद की प्रतियोगिता में अंकित लोधी प्रथम परमानंद द्वितीय और वंश तृतीय स्थान के लिए चयनित हुए। वही डिस्कस थ्रो में शुभ श्रीवास्तव श्रद्धा पासवान और श्वेता क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिए चयनित हुईं। शाटपुट की प्रतियोगिता में दिव्यांश प्रथम अर्णव तिवारी द्वितीय और आरुषि तृतीय स्थान के लिए चयनित हुए। इसी प्रकार अन्य सभी कक्षाओं में विजेताओं का चयन किया गया। विजेताओं को प्रधानाचार्या डॉक्टर अनूप कुमारी शुक्ल द्वारा शील्ड प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया गया।


पुरस्कार प्राप्त करते बच्चे।

Tags:    

Similar News