Lucknow University के 48 छात्र-छात्राओं का हुआ कैंपस प्लेसमेंट, अधिकतम पैकेज 2.5 लाख सालाना
Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय एवं संकाय के डीन प्रो. ए. के. सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की|
Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकीय संकाय के प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में 48 छात्र-छात्राओं का इलेक्ट्रॉनिक कम्पोनेंट मैन्युफैक्चर्स कंपनी धूत ट्रांसमिशन प्रा. लि. में प्लेसमेंट हुआ।
लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय एवं संकाय के डीन प्रो. ए. के. सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की| कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने छात्रों के प्लेसमेंट पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा प्राप्त शिक्षा एवं प्रशिक्षण की गुणवत्ता और छात्रों की मेहनत एवं अकादमिक उत्कृष्टता इन प्लेसमेंट परिणामों में परिलक्षित हो रही है।
इन छात्रों का हुआ प्लेसमेंट
प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि धूत ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में बीटेक (इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग) के 11 छात्र-छात्राओं (सौम्या, ऋतिक अग्रवाल, कोमल, संदीप कुमार, अनिकेत सोनकर, गरिमा सिंह, अभिजीत त्रिपाठी, निशा यादव, राज जायसवाल, प्रत्यक्षा बाजपेयी एवं वैभव प्रताप सिंह), इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 18 छात्र-छात्राओं (स्नेहलता यादव, सोनाली शर्मा, शुभम कुमार पांडेय, हर्षवर्धन त्रिपाठी, शंकर कुमार, शुभम चौरसिया, आशुतोष कुमार सिंह, अवंतिका पटेल, सुधांशु यादव, अभिषेक, नेहा राव, अभिषेक शर्मा, शिवम कुमार, अभिषेक स्वरूप गुप्ता, ज़ेबा सुल्ताना, रितेश चौहान, शशि तिवारी और अखिलेश मौर्या), मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 18 छात्र-छात्राओं (राम जी, नैतिक मिश्रा, अंतिमा, अमृतांशु, मनीष कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार पांडेय, आदर्श कुमार, अभिषेक चौरसिया, केशव द्विवेदी, विनीता राव, निधि सिंह, चंदन त्रिपाठी, हर्षित कुमार पांडेय, मुकेश चौरसिया, प्रेम लता धनगर, सत्यम शर्मा और नितिन वर्मा) और सिविल इंजीनियरिंग के 01 छात्र आकाश सिंह का प्लेसमेंट ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के पद पर 2.5 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर हुआ।
लखनऊ विश्वविद्यालय बना रहा 10 वर्षों का विजन प्लान
1-विज़न प्लान में अल्प अवधि (0-3 वर्ष) में विश्वविद्यालय का लक्ष्य छात्र संबंधी प्रशासनिक व्यवस्थाओं के लिए एक एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग (ERP) प्रणाली को शामिल करना है। इससे छात्रों को प्रवेश से निकास तक सुगम और कुशल अनुभव प्राप्त होना सुनिश्चित होगा। इसके अलावा, प्रशासनिक और वित्तीय अधिकार डिसेंट्रलाइज किए जाएंगे, जिससे विभागों को अपने स्तर पर निर्णय लेने की सुविधा मिलेगी। विश्वविद्यालय की स्टूडेंट इनफार्मेशन मैनेजमेंट का ऑटोमेशन करने, ऑनलाइन शिक्षा के लिए मौजूदा लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (एलएमएस), स्लेट को अपग्रेड करने और पुस्तकालय सेवाओं को ऑटोमेट करने और डिजिटाइज़ करने की योजना है।
2-मध्यम अवधि (3-7 वर्ष) के लिए, विश्वविद्यालय का लक्ष्य विभागों के शिक्षक और गैर-शिक्षक कर्मचारियों से संबंधित प्रशासनिक कार्यों को ईआरएपी (enterprise resource planning) में शामिल करना है, अर्थात नियुक्ति से सेवानिवृत्ति तक। डिजिटल युग को अपनाते हुए, विश्वविद्यालय का लक्ष्य 75% तक कागज़ के उपयोग में कमी करने वाले एक पेपरलेस कार्यालय परिवेश की ओर बढ़ना है। प्रशासनिक और वित्तीय कार्यालयों को ऑटोमेट किया जाएगा ताकि कार्यों को तीव्र गति से सुचारू रूप से करने में मदद मिले। इसके अलावा, विश्वविद्यालय पुरातन छात्र नेटवर्क से संसाधन उत्पन्न करने के लिए हर वर्ष 25 नए पुरातन छात्रों से संपर्क स्थापित करने की योजना है, जिससे सहयोग और समर्थन की एक मजबूत भावना का विकास होगा।
3-विजन योजना की लंबी अवधि (7-10 वर्ष) में, विज़न प्लान की यह योजना पूर्णतः पेपरलेस और ऑटोमेटेड कार्यालय परिवेश की अवधारणा करती है। कटिंग-एज तकनीक और डिजिटल समाधानों को अपनाकर, विश्वविद्यालय का लक्ष्य एक प्रशासनिक पारिस्थितिकी वातावरण बनाना है जो कि कुशल, सतत और भविष्य-संगत हो।