Lucknow University: नेट-जेआरएफ परीक्षा में एलयू का शानदार प्रदर्शन, 300 से अधिक छात्र सफल, सर्वाधिक 52 छात्र शिक्षा शास्त्र के

Lucknow University: विश्वविद्यालय से हर बार कई विद्यार्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण होते हैं लेकिन इस बार के परिणाम पहले की तुलना में बहुत अच्छे हैं।;

Report :  Abhishek Mishra
Update:2024-01-20 12:34 IST

Lucknow University (Photo: Social Media)

Lucknow University: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शुक्रवार को नेट-जेआरएफ परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी है। इस परीक्षा में लखनऊ विश्वविद्यालय के अलग-अलग विभागों के 300 से अधिक विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है। विश्वविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग से सबसे ज्यादा 52 विद्यार्थियों ने नेट-जेआरएफ दिसंबर 2023 परीक्षा पास की है।

शिक्षा शास्त्र विभाग के छात्र सबसे अव्वल

लखनऊ विश्वविद्यालय के 300 छात्र नेट-जेआरएफ दिसंबर 2023 की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव के मुताबिक इस परीक्षा में शिक्षा शास्त्र विभाग सबसे अव्वल रहा। शिक्षा शास्त्र विभाग के 52 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा पास की है। विभाग के 8 विद्यार्थियों ने जेआरएफ और 44 ने नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।

विधि के 25 और अंग्रेजी के 30 छात्र उत्तीर्ण

नेट-जेआरएफ दिसंबर 2023 परीक्षा में लखनऊ विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग से कुल 30 विद्यार्थी सफलता हासिल कर चुके हैं। जबकि विधि विभाग के 25 छात्रों ने यह परीक्षा पास की है। अंग्रेजी विभाग के 2 विद्यार्थियों को जेआरएफ और 28 को नेट परीक्षा में सफलता मिली है।

इन विभागों के छात्र भी हुए पास

लखनऊ विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग से 2 विद्यार्थियों ने जेआरएफ और 17 ने नेट परीक्षा पास की है। वहीं राजनीति विज्ञान के 2 छात्रों ने जेआरएफ और 22 ने नेट परिक्षा में सफलता हासिल की है। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के 6 और हिंदी के 10 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।

पिछले परिणामों से अच्छा रहा प्रदर्शन

नेट-जेआरएफ दिसंबर 2023 परीक्षा में एलयू के 300 से ज्यादा विद्यार्थी उत्तीर्ण हो चुके हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार के परिणामों में नेट-जेआरएफ जुलाई 2023 परीक्षा परिणाम से 56 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय से हर बार कई विद्यार्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण होते हैं लेकिन इस बार के परिणाम पहले की तुलना में बहुत अच्छे हैं।

कुलपति ने दी छात्रों को बधाई

लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी है। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.संगीता साहू व अकादमिक अधिष्ठाता प्रो. गीतांजलि मिश्रा ने भी सफल छात्रों और उनके शिक्षकों को मार्गदर्शन के लिए बधाई दी।

Tags:    

Similar News