Lucknow Weather Today 25 May 2023: : भीषण गर्मी के बीच मौसम ने ली करवट, रायबरेली सहित कई जिलों में बारिश

Lucknow Weather Today 25 May 2023: मौसम विभाग ने बताया कि अरब सागर से उठने वाली हवाओं के कारण 23 से 26 मई तक तेज हवा और बारिश के साथ तापमान कम रहेगा।

Update:2023-05-25 12:50 IST
lucknow weather today 25 may 2023 (Photo-Social Media)

Lucknow Weather Today 25 May 2023: आज का तापमान सामान्य रहेगा। न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 39 डिग्री सेंटीग्रेट। लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिस हो सकती है। 23 जून से मौसम ने अचानक करवट बदला। इससे पहले लोग लू और तेज धूप से परेशान थे। मौसम विभाग ने बताया कि अरब सागर से उठने वाली हवाओं के कारण 23 से 26 मई तक तेज हवा और बारिश के साथ तापमान कम रहेगा। वहीं 24 मई की बात करें तो लखनऊ में सुबह रिमझिम बारिश के साथ मौसम सुहावना हो गाया था। लेकिन दिन चढ़ने के साथ-साथ तापमान में वृद्धी हुई। लोग गर्मी से परेशान दिखे।

रायबरेली में हुई झमाझम बारिश

रायबरेली में अचानक मौसम ने करवट बदली है। भीषण गर्मी के बीच तेज हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत, पिछले कई दिनों से गर्मी के चलते लोग थे परेशान।

ओले गिरने की संभावना

मौसम विभाग नें हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कई हिस्सों में 25 मई को ओले गिरने की चेतावनी जारी की है। उत्तर पश्चिम भारत में 25 मई को तेज हवाएं चलने के आसार है। पूर्वी भारत- पूर्वी उत्तर प्रदेश सहित पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

इन जिलों में हीट वेव का अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश कई जिलों में हीट वेव का अलर्ट भी जारी किया है। इन जिलों में- मथुरा,आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, मिर्जापुर और सोनभद्र शामिल है। इन गर्म हवाओं का प्रभाव आसपास के क्षेत्रों पर भी पड़ सकता है।

तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश

उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बारिश हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पश्चिमी विछोभ के चलते में बादल छाने और तापमान में गिरावट की की संभावना है। वहीं मौसम विभाग ने 25 मई को तेज बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ आंधी-तूफान और बिजली कड़कने की गतिविधियां देखने को मिलेंगी।

Tags:    

Similar News