Lucknow News: सरोजनी नगर में डीजल टैंक फटने से हुआ धमाक, कबाड़ के गोदाम में लगी आग की चपेट में आया पिकअप वाहन

Lucknow News: लखनऊ के सरोजनी नगर इलाके में मंगलवार सुबह अचानक कबाड़ के ढेर में आग लग गई। धीरे धीरे आग ने पास में ही खाली पड़े गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया।;

Update:2025-02-18 11:49 IST

Lucknow News: जैसे जैसे सर्द का मौसम खत्म होता जा रहा है, वैसे वैसे गर्मी का प्रकोप भी दिखना शुरू हो गया है। इसी गर्मी के मौसम की शुरुआत के बीच आग की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही हैं। लखनऊ के सरोजनी नगर इलाके में मंगलवार सुबह अचानक कबाड़ के ढेर में आग लग गई। धीरे धीरे आग ने पास में ही खाली पड़े गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जाता है कि गोदाम में खड़ा एक पिकअप वाहन भी आग की चपेट में आ गया, जिसका डीजल टैंक फटने से पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई।

ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग नंबर - 5 के पास पड़े कबाड़ के ढेर में लगी थी आग

इस घटना की जानकारी देते हुए सरोजनी नगर फायर स्टेशन के एफएसओ सुमित प्रताप सिंह ने बताया कि सरोजनी नगर के ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग नंबर - 5 के पास कबाड़ के ढेर में अचानक आग लगी थी। आग की सूचना स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को दी। आग की सूचना मिलते ही जब तक दमकल विभाग की टीम घटना स्थल तक पहुंची तब तक आग ने पास में खाली पड़े गोदाम में खड़े पिकअप वाहन को अपनी चपेट में ले लिया।

तेज धमाके से सहमा परिवार, 3 दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

एफएसओ सुमित प्रताप सिंह के अनुसार, पिकअप वाहन के पूरी तरह से आग की चपेट में आने से वाहन का डीजल टैंक तेज धमाके के साथ फट गया। धमाका होते ही एक तरफ इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं, दूसरी ओर गोदाम ने पड़ोस में रहने वाले सुशील तिवारी का परिवार बुरी तरह से सहम गया और घर से निकल कर बाहर आ गया। उन्होंने बताया कि आग की सूचना मिलने पर सरोजनीनगर फायर स्टेशन से 2 दमकल की गाड़ियां और आलमबाग फायर स्टेशन से एक दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची। करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पर लिया।

Tags:    

Similar News