Lucknow: DCM में लगी आग को बुझाने पहुंची पुलिस, अंदर भरी मिली अवैध शराब की पेटियां

Lucknow: जांच में सामने आया है कि शराब की खेप राजस्थान से बिहार की ओर जा रही थी। आपको बता दें कि बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी लागू है।

Report :  Santosh Tiwari
Update:2024-12-25 12:59 IST

डीसीएम में लगी आग को बुझाने पहुंची पुलिस (न्यूजट्रैक)

Lucknow News: राजधानी के पीजीआई थानाक्षेत्र स्थित किसान पथ पर एक डीसीएम में आग लग गई। आग की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आग बुझाई। आग बुझने के बाद पुलिस ने जब डीसीएम की जांच शुरू की तो पुलिसकर्मियों के होश फाख्ता हो गए। डीसीएम के अंदर एक हिडेन बॉक्स बनाकर उसमें अवैध रूप से शराब भरी हुई थी।

राजस्थान से बिहार जा रही थी शराब

जांच में सामने आया है कि शराब की खेप राजस्थान से बिहार की ओर जा रही थी। आपको बता दें कि बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी लागू है। ऐसे में वहां शराब की सप्लाई, बिक्री और निर्माण पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। चोरी छिपे यह शराब बिहार जा रही थी। वहीं, रास्ते में आग लगने के चलते शराब की खेप पकड़ी गई। इंस्पेक्टर रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि दमकल कर्मियों के साथ ही पुलिस ने आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक डीसीएम का आगे का केबिन जल गया था।

कई ब्रांड की शराब, लाखों है कीमत

पुलिस सूत्रों ने बताया कि डीसीएम के अंदर कई विदेशी ब्रांड की शराब है। इसकी कई पेटियां हैं। बरामद की गई शराब की कीमत भी लाखों रुपए है। वहीं, डीसीएम का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। पुलिस रजिस्ट्रेशन और चेसिस नंबर के आधार पर चालक और उसके मालिक का पता लगाने में जुटी है। इंस्पेक्टर रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि डीसीएम को क्रेन की मदद से थाने लाया गया है। चेसिस नंबर निकाला जा रहा है। इसी के आधार पर आरोपी की तलाश की जाएगी। पुलिस ने चालक को पकड़ने के लिए पुलिस के साथ ही मुखबिरों को भी एक्टिव किया है। साथ ही इसमें माफिया कनेक्शन भी खंगालने की तैयारी में पुलिस जुटी है। अभी तक बरामद शराब की कुल कीमत स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस कीमत के बारे में भी आंकलन कर रही है। सूत्रों का कहना है कि शराब 10 लाख रुपए से अधिक की है।

Tags:    

Similar News