Aaj ka Mausam: प्रदेश के कई जिलों में आज होगी बारिश
Aaj ka Mausam: प्रदेश में कई दिनों से जारी बारिश अब थम गई है। शुक्रवार को लखनऊ समेत प्रदेश के अधिकतर जिलों में धूप खिली रही जिससे लोगों को गर्मी और उमस से परेशानियों का सामना करना पड़ा।
UP Me Aaj Ka Mausam: यूपी में मौसम का मिजाज फिर से बदल गया है। गर्मी फिर से दस्तक दे चुकी है। शुक्रवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, उन्नाव, कानपुर, अयोध्या, गोरखपुर, बहराइच, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर सहित अधिकतर जिलों में तेज धूप रही और लोगों को गर्मी से परेशान होना पड़ा। आज यानी 21 सितंबर को प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है। पिछले कई दिनों से यूपी के अधिकांश जिलों में बारिश नहीं होने के चलते तापमान में बढ़ोतरी होनी शुरू हो गई है। तापमान बढ़ने के कारण गर्मी और उमस होने लगी है।
कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने पूर्वानुमान
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार यूपी में आने वाले कई दिनों तक बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। इस तरह से आने वाले दिनों में लोगों को गर्मी और उमसक ा सामना करना पड़ सकता है। वहीं मौसम विभाग ने 21 सितंबर यानी शनिवार को प्रदेश के पूर्वी भाग और पश्चिमी भाग में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने पूर्वानुमान जताया है।
मौसम विभाग के अनुसार आज यानी शनिवार को बांदा, झांसी, ललितपुर, जालौन, महोबा, हमीरपुर, प्रयागराज, कौशांबी और चित्रकूट व आसपास के इलाकों में कहीं-कहीं पर बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो संतरविदास नगर, मिर्जापुर, सोनभद्र, वाराणसी और चंदौली, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर और बस्ती में भी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को किसी भी जिले में बारिश रिकार्ड नहीं की गई है। आने वाले चार-पांच दिनों तक मौसम में नरमी देखने को नहीं मिलने वाली है। अधिकतर जिलों में तेज धूप निकलेगी और लोगों को गर्मी से परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वहीं सुबह और रात में मौसम में नरमी देखी जा सकती है।
दिल्ली एनसीआर में भी यही रहेगा हाल
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में भी अब कई दिनों तक बारिश होने की संभावना नहीं है। शुक्रवार को दिल्ली, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुड़गांव में दिन में तेज धूप रही जिससे लोगों को गर्मी और उमस से दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आईएमडी के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में भी एक सप्ताह तक बारिश के कोई आसार नहीं हैं। इस दौरान लोगों को दिन में तेज धूप का सामना करना पड़ेगा।