Lucknow News: गोमती नगर में दस मिनट के अंदर दो जगह लूट, गश्त पर फिर उठे सवाल
Lucknow News: पीड़ित किसी तरह से अपनी जान बचाकर वहां से भागे और पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। अभी तक आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं।;
Lucknow News: राजधानी के गोमती नगर थानाक्षेत्र में 21 और 22 दिसंबर की दरमियानी रात लुटेरों ने दस मिनट के अंदर दो जगहों पर लूट की वारदातों को अंजाम दिया। आरोपियों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने मारपीट कर पीड़ितों का सिर भी फोड़ दिया। पीड़ित किसी तरह से अपनी जान बचाकर वहां से भागे और पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। अभी तक आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं।
कार सवार को लूटा, सिर पर फोड़ी बोतल
पहली घटना गोमती नगर थानाक्षेत्र के नीरज चौक के पास की है। यहां देर रात अमर केसरी अपने परिवार के साथ जा रहे थे। तभी कार सवार पांच लोगों ने उन्हें ओवरटेक कर जबरन रोका। इसके बाद उन्होंने अमर और उनके परिवार से अभद्रता शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने अमर के सिर पर शराब की बोतल फोड़ दी। इसके बाद आरोपियों ने ज्वैलरी, कैश और मोबाइल समेत अन्य सामान लूट लिया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से भाग निकले। पीड़ित ने किसी तरह पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची गोमती नगर पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की है।
घर के सामने उत्पात मचाया, रोका तो लूट कर हुए फरार
आरोपियों ने 10 मिनट के अंदर दयाल पैराडाइज होटल के पास दोबारा लूट की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार दयाल पैराडाइज होटल के पास निशा अपने परिवार के साथ रहती हैं। आरोपी उनके घर के सामने कार खड़ी कर हंगामा कर रहे थे। कुछ आरोपियों ने निशा के घर के सामने ही पेशाब कर दिया। शोरगुल सुनकर जब वह बाहर आईं तो उन्होंने ऐसा करने से रोकने का प्रयास किया। इतने में आरोपी बुरी तरह से मारपीट पर उतारू हो गए। उन्होंने घर में घुसकर निशा से मारपीट की और अंदर रखे गहने समेत तमाम कीमती सामान लूट लिया। वारदात के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। निशा ने फोन कर पुलिस को सूचना दी।
गश्त पर फिर सवाल
पहले चिनहट के मटियारी में बैंक से 42 लॉकर तोड़कर चोरी और उसके बाद गोमती नगर में 10 मिनट के अंदर दो जगह से मारपीट के बाद लूट ने ईस्ट जोन पुलिस पर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। चिनहट में भी पुलिस की लापरवाही देखने को मिली। इसके बाद अब गोमती नगर में हुई लूट में भी पुलिसिया गश्त की कमी सामने आई है। इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी ने कहा कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी देखे गए हैं। आरोपियों की तलाश की जा रही है।