UP Weather: शीतलहर के साथ होगा न्यू ईयर का आगाज, पछुआ हवाएं बढ़ाएगीं गलन
UP Weather: आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक पहाड़ों से आ रही उत्तरी पछुआ हवाओं के चलने से गुरूवार तक उत्तर प्रदेष में कड़ाके की ठंड का सितम जारी रहेगा।
UP Weather Update: दिसंबर माह ने अपनी विदाई के साथ ही ठंडक और ठिठुरन का एहसास करा ही दिया। राजधानी लखनऊ समेत पूरा उत्तर प्रदेश इस समय भीषण ठंड की चपेट में है। आसमान में भगवान भास्कर की किरणों पर भी बादलों का पहरा लगा हुआ है। वहीं पछुआ हवाएं हाड़ कंपाने वाली ठंडक का एहसास करा रही हैं। यूपी के कई जनपदों में घने कोहरे के चलते दृश्यता शून्य तक पहुंच गयी है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में पड़ रही ठंड के चलते 31 दिसंबर से 15 दिनों के लिए सभी स्कूलों में भी अवकाश घोषित कर दिया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक अभी मौसम में बदलाव की उम्मीद नहीं है। हालांकि गुरूवार से पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में एक बार फिर बदलाव होगा। तेज हवाओं के चलने से कोहरा हटेगा और धूप भी निकलेगी। जिससे तापमान में बढ़ोत्तरी होगी और ठंड से राहत मिलेगी। फिलहाल मंगलवार और बुधवार को सर्द हवाओं के चलते राजधानी लखनऊ समेत राज्य के अधिकतर जनपदों में कोल्ड डे की चेतावनी जारी की गयी है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक पहाड़ों से आ रही उत्तरी पछुआ हवाओं के चलने से गुरूवार तक उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड का सितम जारी रहेगा। न्यूनतम तापमान में अभी गिरावट बरकरार रहेगी। जिससे नये साल का आगाज कंपाने वाली ठंड के साथ होगी। अगले दो दिनों तक मौसम में कोई भी बदलाव की उम्मीद नहीं है। दो दिनों तक पछुआ हवाओं के चलने से तापमान में लगातार गिरावट होगी। जिससे ठंड में बढ़ोत्तरी ही होगी। बुधवार के बाद तेज हवाएं चलने के बाद कोहरा छंटने के आसार हैं। सूरज की किरणें धरती तक पहुंचेगीं। जिससे सर्दी का सितम कुछ कम होगा।
यूपी के इन जिलों में कोल्ड डे की संभावना
उत्तर प्रदेष की राजधानी लखनऊ सहित रायबरेली, बांदा, चित्रकूट, अमेठी, अंबेडकरनगर सुल्तानपुर, अयोध्या, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, मऊ, बलिया, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, संत रविदासनगर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, हरदोई, शामली, एटा, इटावा, औरैया, मुजफ्फरनगर, बागपत, फर्रुखाबाद, सहारनपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मुरादाबाद, संभल, बदायूं ,मैनपुरी, मेरठ, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा और शाहजहांपुर में घने कोहरे के साथ कोल्ड डे की चेतावनी जारी की गयी है।