Lucknow News: फिर विवादों में आया क्वीन मेरी अस्पताल, हॉस्पिटल की गैलरी में महिला ने बच्चे को दिया जन्म
Lucknow News: लखनऊ में जच्चा-बच्चा मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक और घटना ने अस्पताल प्रबंधन को सवालों के घेरे में ला दिया है। यहां एडमिट एक गर्भवती महिला को हॉस्पिटल की गैलरी में बच्चे को जन्म देना पड़ा।
Lucknow News: राजधानी लखनऊ स्थित क्वीन मेरी अस्पताल अपने कुव्यवस्था के कारण लगातार विवादों में है। जच्चा-बच्चा मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक और घटना ने अस्पताल प्रबंधन को सवालों के घेरे में ला दिया है। यहां एडमिट एक गर्भवती महिला को हॉस्पिटल की गैलरी में बच्चे को जन्म देना पड़ा। मामला सामने आने के बाद बवाल मच गया है। परिजनों ने जहां अस्पताल के स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं, प्रबंधन सफाई देने में जुट गया है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना 30 अगस्त की है, जिसका वीडियो अब जाकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। गर्भवती महिला लखीमपुर खीरी जिले की बताई जा रही है। महिला के पति कौशल किशोर ने बताया कि वह अपनी पत्नी को लेकर जब अस्पताल भर्ती कराने पहुंचे तो वहां के कर्मी ने धक्का देकर वहां से लौटाने की कोशिश की।
इस दौरान उसकी पत्नी का पैर फिसल गया और वह फर्श पर गिर पड़ी और वहीं प्रसव हो गया। जिससे फर्श पर खून भी फैल गया। परिजनों ने तुरंत नवजात को एक कपड़े में लपेट लिया, जबकि उसकी मां बेसुध होकर जमीन पर पड़ी थी। इस दौरान एक जूनियर डॉक्टर वहां आई और फोन कर आननफानन में जच्चा-बच्चा को अस्पताल में भर्ती कराया।
बच्चे की हालत गंभीर
परिजनों ने बताया कि बच्चे की हालत गंभीर है और उसे आईसीयू में रखा गया है। वहीं महिला की हालत स्थिर है। उन्होंने अस्पताल के कर्मचारियों पर गर्भवती महिला से अभद्रता करने और इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाया है।
सफाई देने में जुटा अस्पताल
मामले का वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रबंधन हरकत में है। क्वीन मैरी के एचओडी प्रो एसपी जैसवार ने धक्का देने के आरोप को गलत बताया है। उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है, जिसकी भी लापरवाही होगी उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
बता दें कि इससे पहले क्वीन मेरी अस्पताल में 25 वर्षीय महिला आरती की मौत हो गई थी। वह सोमवार को डिलीवरी कराने अस्पताल पहुंची थी। उसने बच्चे को जन्म दिया भी लेकिन मंगलवार देर रात जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई। इस घटना को लेकर खूब बवाल हुआ। शुक्रवार को डिप्टी सीएम सह स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने इस मामले में सख्त कदम उठाते हुए जांच के आदेश दिए। उन्होंने तीन दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।