Mainpuri News: ढोल-ताशों के साथ अपराधी को किया गया जिला बदर, पुलिस ने दी हिदायत
Mainpuri News: मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनावों को लेकर प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट है। चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए पुलिस के द्वारा जगह पर फ्लैग मार्च भी निकल जा रहे हैं और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
Mainpuri News: मैनपुरी में जिलाधिकारी के आदेश के बाद एक अभियुक्त के ऊपर जिला बदर की कार्रवाई की गई। पुलिस अपराधी को उसके गांव में लेकर पहुंची जहां पर गांव वालों को जानकारी दी और उसे जिले से बाहर किया गया।
डीएम के आदेश पर की गई कार्रवाई
मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनावों को लेकर प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट है। चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए पुलिस के द्वारा जगह पर फ्लैग मार्च भी निकल जा रहे हैं और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। ऐसा ही कुछ करहल इलाके में देखने को मिला जहां पर अंजनी कुमार सिंह के आदेश के बाद एक अभियुक्त के ऊपर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई और उसे जिले से बाहर का रास्ता दिखाया गया। पुलिस विनीत नाम के अपराधी को लेकर उसके गांव तालिबपुर में पहुंची। जहां पर पुलिस ने मुनादी कराते हुए गांव वालों को बताया कि विनीत के ऊपर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है और उसे 6 महीने के लिए जिले से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। अपराधी को हिदायत दी गई कि वह 6 महीने से पहले जिले में ना दिखाई दे। अगर दिखाई देता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
विनीत का परिवार आपराधिक मामलों में लिप्त
विनीत के ऊपर पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर स्थानीय ग्रामीण काफी खुश है। उन्होंने पुलिस की इस काम की प्रशंसा की है। पुलिस के द्वारा बताया गया है कि विनीत का परिवार आपराधिक मामलों से जुड़ा हुआ है। उनके पिता करन सिंह को 7 साल की कोर्ट के द्वारा सजा सुनाई गई है। वही विनीत की चाचा पर भी आपराधिक मामला दर्ज है। पुलिस का कहना है कि करहल विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर यह कार्रवाई की गई है। चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए अपराधियों की गिरफ्तारी की जा रही है।