Mainpuri Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने तीन साइकिल सवारों को रौंदा, तीनों की मौके पर मौत
Mainpuri Accident: मामला दिल्ली कानपुर एक्सप्रेसवे के पास खाकेताल का है। यहां रहने वाले खेमसिंह, विनोद कुमार सिंह और सिंहलाल सिंह की हादसे में मौत हो गई।;
Mainpuri News: मैनपुरी में तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने तीन लोगों को कुचल दिया। जिससे दो की मौके पर मौत हो गई जबकि तीसरे ने अस्पताल में ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां मामले को संज्ञान में लिया। हादसे की आवाज सुनने के बाद आसपास की ग्रामीण मौके पर पहुंचे जहां देखा कि तीन लोग सड़क पर पड़े हुए हैं।
कोटे का राशन लेने जा रहे थे तीन लोग
मैनपुरी जिले में बेकाबू ट्रक की टक्कर से तीन लोगों की मौत हो जाने के बाद सड़क पर तीनों के शव इधर-उधर बिखरे हुए दिखाई दिए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी की शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताते चले कि मामला दिल्ली कानपुर एक्सप्रेसवे के पास खाकेताल का है। यहां रहने वाले खेमसिंह, विनोद कुमार सिंह और सिंहलाल सिंह अपनी अपनी साइकिल पर सवार होकर एक्सप्रेसवे के रास्ते जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार से आ रहे बेकाबू ट्रक ने तीनों को कुचल दिया। इसमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि एक व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया जहां पर रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस की देर से पहुंचने पर हुआ जमकर हंगामा
इस हादसे के बाद स्थानीय लोग और परिजनों के द्वारा हाइवे को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया। यहां लोगों ने जमकर हंगामा काटा और पुलिस पर देर से आने का आरोप लगाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस तकरीबन 1 घंटे देरी से पहुंची है। वहीं मौके पर मौजूद पुलिस ने परिवार और स्थानीय लोगों को समझा बूझकर मामले को शांत कराया। हाईवे को खुलवाने का काम किया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस घटना के बाद से ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। वहीं परिवार के लोग ट्रक ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे।