Mainpuri News: जिस ग्राम पंचायत की डीएम-सीडीओ ने की थी तारीफ, उसी की पोल खोलते दिखे ग्रामीण

Mainpuri News: ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान लगातार कहते हैं कि विकास कार्य कराए गए हैं लेकिन उनके विकास कार्य कागजों में हुए हैं हकीकत में नहीं हुआ है।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2024-08-22 15:02 IST

Mainpuri News (Pic: Newstrack)

Mainpuri News: मैनपुरी की एक गांव में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और कई गंभीर आरोप लगाए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि कागजों में कार्य हुए हैं लेकिन जमीनी हकीकत में कुछ भी नहीं हुआ। गांव में रहने वाले बुजुर्गों ने आरोप लगाया है कि ना तो हमें वृद्धा पेंशन योजना का लाभ मिला है और ना ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा। ग्रामीणों ने मांग की है कि जो भी समस्याएं हम लोगों को हो रही हैं उनका जल्दी समाधान किया जाए।

डीएम-सीडीओ ने की थी ग्राम पंचायत की तारीफ

मैनपुरी जिले के विकासखंड करहल जुड़ा एक मामला सामने आया है। जहां पर जिला अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा एक ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया गया था। जहां पर अधिकारियों ने पंचायत भवन और अमृत सरोवर की सौंदर्य करण की जमकर तारीफ की थी और कहा था कि सरकार की जो भी योजनाएं हैं वह जनता तक पहुंचाने का काम किया जाए और जो भी समस्याएं हैं उनको दूर किया जाए। लेकिन उसके बावजूद भी ग्रामीणों की समस्याएं तस से मस नहीं हुई। ग्रामीणों को सुविधाओं का लाभ न मिलने पर ग्रामीणों ने अब ग्राम प्रधान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और अब प्रदर्शन करने लगे हैं।

ग्राम प्रधान पर ग्रामीणों ने लगाया आरोप

ग्राम पंचायत ररुआ में रहने वाले ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान लगातार कहते हैं कि विकास कार्य कराए गए हैं लेकिन उनके विकास कार्य कागजों में हुए हैं हकीकत में नहीं हुआ है। सरकार के आदेश के बाद ग्राम प्रधान के द्वारा जो शौचालय बनवाए गए हैं उसमें इतना घटिया मटेरियल लगाया गया है कि जिससे अब शौचालय टूट रहे हैं। तो वही नालियों में गंदा पानी जमा हो रहा है जिसकी वजह से गांव में बीमारियां पनपना शुरू हो गई हैं। ग्राम प्रधान से कई दफा साफ सफाई को लेकर कहा भी गया लेकिन ग्राम प्रधान ने कोई भी ध्यान नहीं दिया। शौचालय की छत जर्जर हो गई है जिसकी वजह से अब लोगों को खुले में शौंच करना पड़ रहा है। 

Tags:    

Similar News