Mainpuri News: महिला ने भतीजे पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, विरोध करने पर पीटा
Mainpuri News: मैनपुरी में एक महिला अपने भतीजे से इस कदर परेशान हो गए कि उसने पुलिस से शिकायत करना ही बेहतर समझा। पुलिस ने भी महिला की बात को गंभीरता से सुना। बताते चलें कि मामला किशनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है।;
Mainpuri News: मैनपुरी में एक महिला ने अपनी भतीजे पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। वहीं पुलिस ने महिला का मेडिकल कराते हुए महिला की हर संभव मदद करने का उसे आश्वासन दिया।
भतीजे की शिकायत करने थाने पहुंची महिला
मैनपुरी में एक महिला अपने भतीजे से इस कदर परेशान हो गए कि उसने पुलिस से शिकायत करना ही बेहतर समझा। पुलिस ने भी महिला की बात को गंभीरता से सुना। बताते चलें कि मामला किशनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है। यहां पर रहने वाली एक महिला आज पुलिस थाने पर पहुंची। जहां पर उसने बताया कि उसकी जेठ का बेटा सचिन आए दिन मेरे साथ अश्लील हरकतें करता है। अपने साथ जबरन अवैध संबंध बनाने की बात भी कहता है। महिला ने पुलिस से मांग की है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
महिला ने लगाया मारपीट का आरोप
महिला ने बताया कि उसका पति महाराष्ट्र में नौकरी करता है और वह अपने गांव में बच्चों के साथ में रहती है। सचिन आए दिन मेरे पास आता और अवैध संबंध बनाने की बात कहता है और छेड़छाड़ भी करता है। जिसको लेकर मैंने सचिन की उसके परिवार के लोगों से शिकायत की तो परिवार और सचिन ने मेरे साथ मारपीट की। वही इस घटना के बारे में अभी तक मैंने किसी को नहीं बताया था। यही डर लगता था कि परिवार की बदनामी होगी लेकिन मजबूरन मुझे यह कदम उठाना पड़ा। वही इस मामले में पुलिस का कहना है कि एक महिला अपनी रिपोर्ट लेकर थाने आई थी जिसमें उसने अपने परिवार में मौजूद भतीजे पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था और मारपीट की बात भी कही थी। फिलहाल में पूरे मामले को गंभीरता के साथ लिया जा रहा है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।