Shamli News: Corona से बेखौफ दिखे लोग, खुद को ऐसे कर रहे मौत के हवाले
बाजारों में उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां;
शामली: पूरा देश कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहा है अगर देश की जनता अभी नहीं संभली तो स्थिति और भी भयावह हो जाएगी। दूसरी लहर में कोरोना वायरस(corona virus) हर रोज अपना स्वभाव बदल रहा है। पहले तो सर्दी, खांसी, जुखाम, बुखार आादि लक्षणों के पता चल जाने से इलाज संभव था मगर अब तो बिना लक्षण के ही अचानक मौतें हो रही हैं। ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश भी कोरोना संक्रमण के मामले में और राज्यों से पीछे नहीं है। ऐसे में जगह जगह लोगों की लापरवाहियां सामने आ रही हैं।ऐसे ही एक तस्वीर यूपी के शामली(shamli) जिले में भी देखने को मिली जहां लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग(social distancing) के साथ साथ मास्क का भी मजाक उड़ाया। यहां के लोगों को पुलिस और प्रसाशन का भी रत्ती मा़त्र खौफ नहीं है।
गौरतलब है कि जनपद में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है। प्रशासन की अपील के बावजूद बाजारों में लोग ऐसे दिखे जैसे कोरोना जैसी कोई बिमारी है ही नहीं। सुबह के समय बाजारों में अच्छी खासी भीड देखने को मिल रही है। दुकानदार भी सरकारी प्रोटोकाॅल को अनदेखा कर रहे हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए जनपद में 17 मई तक कोरोना कफ्र्यू लागू किया गया है साथ ही आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को सुबह 7 से 12 बजे तक खोलने की छूट है लेकिन इसके बावजूद भी बाजारों में लोगों की भारी भीड उमड़ रही है। वहीं ईद के त्यौहार को देखते हुए दुकानदारों ने भी अपनी रेडीमेड गारमेंट, जूते, कपडों की दुकानें खोली जहां लोगों को चोरी छिपे सामान उपलब्ध कराया गया। पुलिस को देखकर दुकानदार शटर गिरा देते और पुलिस के जाते ही फिर से दुकान खोल लेते हैं। शामली में अब तक दो हजार से ऊपर करोना संक्रमित मामले सामने आएं हैं। जबकि 50 से ऊपर लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन लोग सबक लेने को तैयार नहीं हैं।