जिले के 109 गांव हुए खुले में शौच मुक्त, DM ने ग्राम प्रधानों को दी 'मेरठ महान' की उपाधि

Update:2017-03-17 19:21 IST

मेरठ: केंद्र की मोदी सरकार स्वच्छता अभियान को प्राथमिकता सूची में पहले पायदान पर रखे है। सूचना के अन्य माध्यमों से सरकार गांवों को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) करने के लगातार संदेश दे रही है। लेकिन अब इसका असर दिखता नजर आ रहा है।

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत 'मेरठ महान' अभियान के तहत शुक्रवार (17 मार्च) को विकास भवन में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। ‘‘खुले में शौच मुक्त ग्राम घोषणा समारोह’’ का शुभारंभ डीएम बी चन्द्रकला ने किया। इस अवसर पर 65 ग्राम पंचायतों को ओडीएफ घोषित किया गया। साथ ही इन ग्राम प्रधानों को शाॅल भेंट कर 'मेरठ महान' की उपाधि से सम्मानित किया गया। बता दें कि इससे पहले मेरठ के 44 गांवों को शौच मुक्त किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें ...हिमांचल प्रदेश देश का स्वच्छतम राज्य घोषित, 12 जिले हुए ‘शौच मुक्त’

डीएम ने गांव वालों को सराहा

इस कार्यक्रम में डीएम बी चंद्रकला ने बताया कि जिले के 65 अन्य ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया है। इसके लिए उन्होंने इन गांवों के ग्रामीणों को सराहा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है स्वच्छता का कार्यक्रम एक सरकारी कार्यक्रम नहीं है। बल्कि यह हर नागरिक का अपना एक कार्यक्रम है।

ये भी पढ़ें ...उत्तराखंड के 5 जिले हुए खुले में शौच से मुक्त, UN SANITATION COUNCIL ने की सराहना

शौचालयों के इस्तेमाल के लिए करें प्रेरित

चंद्रकला ने कहा, कि जिन शौचालयों का निर्माण किया गया है उस गांव के लोगों को उसके दैनिक उपयोग के लिए प्रेरित भी किया जाना चाहिए। उन्होंने ग्राम प्रधानों से कहा कि वह अन्य ग्रामों के प्रधानों को भी शौचालय निर्माण कराकर उसके इस्तेमाल के लिए प्रेरित करें।

अगली स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

सरकारी सहायता के बिना भी बन रहे 'इज्जत घर'

डीएम बी चंद्रकला ने कहा कि जिले के लोगों में स्वच्छता के प्रति खासा उत्साह है। यहां के लोग सरकारी सहायता के बिना ही शौचालयों का निर्माण करावा रहे हैं। स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए लोगों में ये जागरूकता जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज सोच परिवर्तन के साथ 65 और गांवों के घरों में 'इज्जत घर' का निर्माण कराया गया है।

ये भी पढ़ें ...अब सलमान खुले शौच से मुंबई को कराएंगे मुक्त, देंगे BMC के कैंपेन को साथ

अब तक 109 गांव हुए शौच मुक्त

निवर्तमान मुख्य विकास अधिकारी विशाख जी ने बताया कि स्वच्छता का यह अभियान 2 अक्टूबर से प्रारंभ किया गया था। इस अभियान में ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिला, जिसका परिणाम यह है कि इतने कम समय में 109 गांवों को ओडीएफ घोषित किया गया है।

Similar News