आखिर क्यों और कैसे पैदल व ट्रकों से यात्रा कर रहे हैं प्रवासी मजदूर

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में सरकार के आदेशों पर अमल होता नहीं दिखा। जनपद की सीमा में प्रवेश करते हुए प्रवासी मजदूर ट्रक एवं पैदल अपने घरों को जाते नजर आये है।

Update:2020-05-17 20:30 IST

जौनपुर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों की संख्या को मद्देनजर रखते हुए प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा जनपद जौनपुर में जारी किये गये। आदेश है कि जनपद के सभी थाने सुनिश्चित करें कि कोई भी प्रवासी मजदूर पैदल अथवा ट्रक से जनपद की सीमा में प्रवेश न करें। ट्रको से लद कर आ रहे प्रवासी मजदूरों को रोका जाये और ट्रक चालकों के खिलाफ विधिक कार्यवाही किया जाये। साथ ही कोई अनावश्यक घूमता न मिले। लेकिन आज रविवार को इस आदेश की खूब धज्जियां उड़ती नजर आयी। पुलिस के लोग केवल मूक दर्शक की भूमिका में दृष्टिगोचर हुए ।

प्रशासन एवं सरकारी तंत्र पर प्रश्न चिन्ह

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में सरकार के आदेशों पर अमल होता नहीं दिखा। जनपद की सीमा में प्रवेश करते हुए प्रवासी मजदूर ट्रक एवं पैदल अपने घरों को जाते नजर आये है। यह क्रम घन्टे दो घंटे नहीं बल्कि पूरे दिन लगातार चलता रहा। न तो प्रवासी मजदूरों को रोका गया और न ही उनके जाने की कोई व्यवस्था की गई।

ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन 3 के आखिरी दिन सील हुआ ये इलाका, कोरोना मरीज मिलने से मचा हड़कंप

भूख प्यास से बिलबिलाते सड़क पर पैदल निकले मजदूर

जिला प्रशासन द्वारा सरकार के निर्देश के पालन का सच जानने के लिए Newstrack.com टीम जौनपुर - आजमगढ़ और जौनपुर - गाजीपुर मार्ग पर पंचहटिया से होटल रिवर व्यू तक सुबह से दिन में 12 बजे तक निकली तो पता चला कि मजदूर ट्रक एवं पैदल अपने गन्तव्य को जाने के लिए मजबूर है । भूख प्यास से बिलबिलाते सड़क पर भागे जा रहे है

ये भी पढ़ेंः सबसे ज्यादा प्रवासी मजदूरों की यूपी में एंट्री, अब बॉर्डर पर निजी वाहन सील

ऐसे में सवाल खड़ा होना लाजिमी है कि आखिर ऐसे आदेश क्यों निर्गत किये जाते है जिसका अनुपालन न कराया जा सके। जो भी हो लेकिन सरकार अथवा सरकारी तंत्र के ऐसे आदेशोंको दर किनार करते हुए प्रवासी मजदूर सरकारी सुविधाओं को न पाने पर पैदल अथवा अपने खर्चे से ट्रको में भूसे की तरह उसपर सवार होकर घरों को जाने के लिए मजबूर हो गये है।

रिपोर्टर -कपिल देव मौर्य

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News