मिर्जापुर: शास्त्री सेतु से ट्रकों का परिचालन बंद होने से व्यापारियों में भारी आक्रोश

आज मोटर यूनियन संघ के सैकड़ों व्यापारियों द्वारा केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के कार्यालय का घेराव किया गया। जिसमें व्यापारी वर्ग काफी नाराज व आक्रोशित है। मोटर यूनियन संघ द्वारा अखिलेश तिवारी के नेतृत्व में सभी मोटर व्यवसायियों ने अपनी मांगो की ओर ध्यान आकृष्ट कराने हेतु उनके कार्यालय पर जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया गया।

Update: 2019-02-09 15:52 GMT

मिर्जापुर: आज मोटर यूनियन संघ के सैकड़ों व्यापारियों द्वारा केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के कार्यालय का घेराव किया गया। जिसमें व्यापारी वर्ग काफी नाराज व आक्रोशित है। मोटर यूनियन संघ द्वारा अखिलेश तिवारी के नेतृत्व में सभी मोटर व्यवसायियों ने अपनी मांगो की ओर ध्यान आकृष्ट कराने हेतु उनके कार्यालय पर जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया गया।

ज्ञात हो की मिर्जापुर जिले का एकमात्र व्यवसाय खनन व परिवहन है। पूरे उत्तर भारत के 27 जिलों को दक्षिण भारत से जोड़ने वाले एकमात्र शास्त्री ब्रिज पर से जिला प्रशासन द्वारा बिना कोई ठोस कारण के भारी वाहनों का आवागमन पूर्णत, प्रतिबंधित कर दिया है, जिससे खनन व परिवहन व्यवसाय पूरी तरह ठप है तथा राज्य सरकार को भी राजस्व घटा उठाना पड़ रहा है। व्यापारियों द्वारा बताया गया कि ट्रक वाया रामनगर वाराणसी होकर औराई भदोही पहुंच रही है।

ये भी पढ़ें...मिर्जापुर के एक कॉलेज में खाना खाने से 80 छात्राएं बीमार हुईं

जिससे की 20 किलोमीटर की दूरी तय करने की बजाय 120 किलोमीटर अनावश्यक घूमकर आने से धुलाई खर्चा बढ़ रहा है।जबकि दूसरी तरफ रामनगर वाया चुनार का ट्रैफिक जाम आज मिर्जापुर के भरूहना तक पहुंच गया ,48 घंटों से ट्रकों का पहिया थमा है,भारी जाम से राहगीर व मरीजों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

मोटर यूनियन व्यापारी व पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के व्यवसायियों ने तीन मांगे रखी है जिसमें प्रथम मांग मिर्जापुर शास्त्री सेतु से ट्रकों का परिचालन तत्काल प्रारंभ किया जाए दूसरी मांग नवनिर्मित चुनार व भटोली सेतु से भारी वाहन के आवागमन को सुलभ के लिए दोनों ओर से एप्रोच रोड को चौड़ा किया जाए व तीसरी मांग मिर्जापुर शास्त्री सेतु का हो रहा मरम्मत कार्य शीघ्र अतिशीघ्र पूर्ण कराया जाए।

इन्हीं मांगों को लेकर बड़ी संख्या में व्यवसाय केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के कार्यालय का घेराव करते हुए ज्ञापन दिया केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के जनप्रतिनिधि ने कल सुबह के लिए यूनियन के नेताओं को बुलाया है और इस गंभीर मामले का निस्तारण करने के लिए आश्वासन दिया,जिस पर मोटर यूनियन के व्यापारीयो द्वारा धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया।

ये भी पढ़ें...मिर्जापुर-सोनभद्र मार्ग के निर्माण में घपला, लापरवाही देखकर भड़के विधायक

Tags:    

Similar News