यूपी में हाहाकार: नदी में पलटी नाव दर्जनों लोग डूबे, CM योगी ने तुरंत लिया एक्शन
विंध्याचल में शिवपुर रामगया घाट पर लोगों से भरी नाव डूब गई। इस हादसे में 12 से ज्यादा लोगों के लापता होने की खबर मिली है। ऐसे में बताया जा रहा है कि नाव पर 12 से 15 लोग सवार थे। इन सभी लोगों में महिलाएं और लड़कियां थीं।
मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में भीषण हादसा हो गया। मंगलवार सुबह विंध्याचल में शिवपुर रामगया घाट पर लोगों से भरी नाव डूब गई। इस हादसे में 12 से ज्यादा लोगों के लापता होने की खबर मिली है। ऐसे में बताया जा रहा है कि नाव पर 12 से 15 लोग सवार थे। इन सभी लोगों में महिलाएं और लड़कियां थीं। नाव पर सवार ये सभी लोग गंगा नदी पार कर सब्जी तोड़ने जा रहे थे। तभी नाव पलटने से हड़कंप मच गया। इस हादसे पर यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने संज्ञान लिया हैं। इसमें सीएम योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच बचाव कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि घटना से प्रभावित लोगों को हर संभव मदद प्रदान की जाएगी।
ये भी पढ़ें... सूरत दर्दनाक हादसा: मृतक के परिवार को 2 लाख रुपये मुआवजा, पीएम ने जताया शोक
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
मिर्जापुर में नदी पार कर सब्जी तोड़ने जा रहे लोगों से भरी नाव पलट गई। इस नाव में करीब 15 लोग सवार थे। जिनमें से 12 से ज्यादा गुमशुदा हो गए। हालाकिं प्रशासन की टीम घटनास्थल पर मौजूद है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
ऐसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक आज नाव पर सवार होकर महिलाएं और लड़कियां सब्जी तोड़ने जा रही थीं।
ये भी पढ़ें...एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा: आपस में टकराईं 10 से ज्यादा गाड़ियां, मची चीख-पुकार
दो लोग तैरकर बाहर आए
तभी एकदम अचानक से नाव नदी में डूब गई। इसी दौरान दो लोग तैरकर बाहर आए और शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया। तुरंत ही इनकी सूचना पर कुछ मछुआरे नदी में कूदकर डूबे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
फिलहाल नाव डूबने की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर है। ऐसे में गोताखोरों को लगाया गया है जबकि वाराणसी से तत्काल एनडीआरएफ की टीमों को भी मिर्जापुर बुलाया गया है।
साथ ही बताया जा रहा है कि गोताखोरों ने सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। कुछ घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
ये भी पढ़ें...तबाही से कांपा इंडोनेशिया: विमान हादसा-भूकंप से मचा मातम, लोगों की बिछी लाशें