Mirzapur Crime: लूट की वारदात में शामिल बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, 2 लुटेरों को लगी गोली
Mirzapur News: जनपद में देहात कोतवाली क्षेत्र के करनपुर पहाड़ी पर मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस की संयुक्त टीम घेराबंदी कर दो शातिर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया। बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस को देख फायर करते हुए भागने लगे।
Mirzapur News: मिर्जापुर पुलिस ने हाइवे पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 2 शातिर लुटेरों को मुठभेड़ में घायल होने के बाद गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों से अवैध तमंचा, कारतूस व लूट का नगद पैसा, मोबाइल फोन, चेकबुक तथा घटना में शामिल बिना नम्बर प्लेट का पल्सर मोटर साइकिल बरामद किया। पकड़ा गया बदमाश विकास पाल पुत्र राजनाथ पाल निवासी सेमरी बाघराय व विजय शंकर प्रजापति पुत्र शिव बहादुर निवासी भौरहां थाना कोरावं जनपद प्रयागराज का रहने वाला हैं। इन पर कई मामले पहले से दर्ज हैं।
जानिए क्या है पूरा मामला
जनपद में देहात कोतवाली क्षेत्र के करनपुर पहाड़ी पर मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस की संयुक्त टीम घेराबंदी कर दो शातिर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया। बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस को देख फायर करते हुए भागने लगे। जवाबी फायरिंग में विकास पाल व विजय शंकर प्रजापति के पैर में गोली लगी। दोनों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। पुलिस मुठभेड़ में घायल आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए मण्डलीय चिकित्सालय मिरजापुर भेज दिया गया।
होगी गैंगस्टर की कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपी विकास पाल व विजय शंकर प्रजापति के पास से घटना में प्रयुक्त 1-1 अदद तमंचा 315 बोर मय 1-1 जिन्दा व 1-1 खोखा कारतूस मिला। घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर साइकिल को बरामद किया गया। आरोपियों के पास से लुट का सामान व पैसा भी बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपियों ने थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में महिला से पर्स लूट की घटना व थाना लालगंज में मोबाइल फोन व पैसा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। विकास पाल पर प्रयागराज व मिर्जापुर के विभिन्न थानों में कुल 15 मुकदमें दर्ज हैं। जबकि अपराध की दुनिया में पांव पसार रहे विजय शंकर प्रजापति पर प्रयागराज में अब तक 5 मामले दर्ज हैं। इन्हे मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जांच करते हुई इन पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी।