कानपुर: लूट के इरादे से आए बदमाशों द्वारा एक व्यक्ति की हत्या का मामला अभी उजागर भी नहीं हुआ था कि बदमाशों ने एक और जान लेलीl मुलायम सिंह युथ बिर्गेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ बाजपाई पर जानलेवा हमला करने आये बदमाशो ने धोखे में डॉ नीलेश त्रिपाठी पर हमला कर दियाl गंभीर रूप से घायल डाक्टर का इलाज हैलट अस्पताल में चल रहा हैl डॉक्टर को गोली मारते हुए बदमाशों की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में आई हैं। वहीं सपाइयों में फैल रहे भारी आक्रोश को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स लगा दिया गया है।
आए थे करने इलाज, गवां दी अपनी जान
-बिठूर थाना क्षेत्र के मंधना इलाके में अमिताभ बाजपेयी की गत्ते की फैक्ट्री है।
-जिसमें उनका परिवार भी रहता है।
-नर्सिंग होम संचालक डाक्टर अमिताभ बाजपेयी की बीमार चल रही दादी को देखने आये थे।
-तभी पहले से घात लगाए बदमाशों ने डाक्टर को गोली मार दी।
धोखे में मारी गोली
-बदमाश समाजवादी युथ बिर्गेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ बाजपेयी को मारने के इरादे से आये थे।
-बदमाश चेहरे पर कपड़ा लपेटे हुए थे जिससे उनकी पहचान नहीं हो सकी।
-बदमाश जब आये तो उन्होंने पहले अमिताभ बाजपेयी को पूछा।
-जब तक डाक्टर साहब कुछ जवाब दे पाते बदमाशों ने गोली मार दी।
-घटना अमिताभ बाजपेयी के फैक्ट्री स्थित घर के गेट पर हुई है।
-बदमाश गोली मारकर बाहर खड़ी मोटर साईकिल से फरार हो गये।
-गोली की आवाज़ सुनते ही अमिताभ बाजपेयी और उनके गार्ड दौड़ पड़े।
-लेकिन तबतक बदमाश भाग चुके थे।
-घायल डाक्टर को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया, गोली डाक्टर के पेट में लगी है।
-मौके पर पहुंची पुलिस और आला अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं ।
क्या कहती है पुलिस
-एसपी सचिन्द्र पटेल ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
-घायल डाक्टर को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
-सपा कार्यकर्तओं के आक्रोश को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।