पुलिस पर उपद्रवियों ने थूका, जमकर मचाया उत्पात, बुलाई गई फोर्स
कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्र चमनगंज के प्रेमनगर में दो पक्षों के बीच लड़ाई की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। तभी कुछ लोगों ने छतों से पुलिस पर थूकना शुरू कर दिया। आनन-फानन में पुलिस आरोपितों को पकड़ने के लिए दौड़ी लेकिन सभी भागने में कामयाब रहे।
कानपुर: कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्र चमनगंज के प्रेमनगर में दो पक्षों के बीच लड़ाई की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। तभी कुछ लोगों ने छतों से पुलिस पर थूकना शुरू कर दिया। आनन-फानन में पुलिस आरोपितों को पकड़ने के लिए दौड़ी लेकिन सभी भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इकलाख नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया।
दो पक्षों में हुआ था झगड़ा
जानकारी के अनुसार चमनगंज इलाके में दो पक्षों में पानी को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद पीआरवी को इस बात की सूचना मिली। पीआरवी में तैनात सिपाही राहुल और होमगार्ड अमित पांडे मौके पर पहुंचे लेकिन कुछ लोगों ने छत पर से उनके ऊपर थूका।
इसके बाद दोनों वहां से वापस लौट आए। साथ ही कोरोना संक्रमण का हवाला देकर अधिकारियों से ड्यूटी किसी और क्षेत्र में लगाने की मांग की। इसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया. आरोपी की पहचान इखलाख के तौर पर की गई है। पुलिस ने उस पर महामारी अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
हमलावरों की खैर नहीं: सीएम योगी ने दी कड़ी चेतावनी, मिलेगी ऐसी सजा
आरोपियों पर लगेगा रासुका
सीओ त्रिपुरारी पांडेय ने बताया कि डीएम ब्रम्हादेव तिवारी और एसएसपी अनंत देव तिवारी ने पहले ही आदेश दिए हैं कि जो भी व्यक्ति पुलिस, डाक्टर, पैरामेडिकल स्टाप, सफाईकिर्मियों के साथ मारपीट करेगा या थूकेगा उस पर रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी। सीओ ने कहा कि पुलिस ने लाउडस्पीकर के जरिए सभी को इसकी जानकारी दे दी है। साथ ही लोगों से ऐसा कृत्य नहीं करने की अपील की है।
अभी-अभी यहां भीड़ ने किया पुलिस और डॉक्टरों पर पथराव, कई घायल, बुलाई गई फोर्स
सीसीटीवी से आरोपियों की पहचान
सीओ के मुताबिक घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के जरिए थूकने वाले आरोपितों की पहचान की। तभी प्रेमनगर निवासी इखलाक तस्वीर दिखी। पुलिस ने देरशाम दबिश देकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। सीओ ने बताया कि होमगार्ड अमित ने मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस अन्य आरोपितों की भी पहचान कर उनकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
लाॅकडाउन तोड़ने वालों और दंगाइयों की खैर नहीं, UP पुलिस ने लिया ये सख्त एक्शन