Moradabad News: एसएसपी ने की बड़ी कार्रवाई, चौकी इंचार्ज को किया लाइन हाजिर

Moradabad News : प्रदेश के मुरादाबाद के कोतवाली ठाकुरद्वारा अतंर्गत एक गांव में युवक के साथ हुए एक कुकर्म और पिटाई के मामले को रफा-दफा करने के आरोप में बड़ी कार्रवाई करते हुए एसएसपी ने चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है।

Report :  Sudhir Goyal
Update: 2024-06-17 11:10 GMT

Moradabad News : प्रदेश के मुरादाबाद के कोतवाली ठाकुरद्वारा अतंर्गत एक गांव में युवक के साथ हुए एक कुकर्म और पिटाई के मामले को रफा-दफा करने के आरोप में बड़ी कार्रवाई करते हुए एसएसपी ने चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है। बीते दिन न्यूजट्रैक ने इस खबर को प्रकाशित किया था, इसके बाद पुलिस हरकत में आई थी।  

Moradabad News : चार युवकों ने एक युवक के साथ कुकर्म किया, विरोध करने पर नंगा करके पीटा, वीडियो वायरल

मुरादाबाद एसएसपी हेमराज मीणा ने सूरजन नगर पुलिस चौकी इंचार्ज रविंद्र सिंह भाटी को लाइन हजिर कर दिया है और ठाकुरद्वारा पुलिस को शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सख्त हिदायत दी है। दरअसल, ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में युवक के साथ चार युवकों ने कुकर्म किया था, जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने पीड़ित को नंगा करके पेड़ से बांधकर पिटाई कर दी थी, इसके बाद वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था। इस मामले में आरोपियोंं काे चौकी इंचार्ज ने पकड़ लिया था, लेकिन साठगांठ करते हुए मामले को रफा-दफा करा दिया था। इसके बाद पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत की थी। एसएसपी ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। 

ये है पूरा मामला

ठाकुरद्वारा कोतवाली ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में चार युवकों ने मिलकर उसी गांव के एक युवक को जंगल में ले जाकर कुकर्म किया। पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया था कि 13 जून को उसके ही गांव के प्रविंद्र कुमार यादव, सचिन यादव और उनके दो अन्य साथी उसे जंगल की ओर खेत में बुलाकर ले गए। यहां उक्त चारों युवकों ने उसके साथ कुकर्म किया। इसका विरोध करने पर उसे पेड़ से बांध कर और नंगा करके पिटाई कर दी। इस पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

चाैकी इंचार्ज पर आरोपियों को छोड़ने का आरोप

पीड़ित ने कहा कि आरोपियों ने उसकी वीडियो को भी वायरल कर दिया है। पीड़ित का आरोप है कि उसने सुर्जनगर पुलिस चौकी पर शिकायत भी की थी। इसके बाद चौकी इंचार्ज चारों आरोपियों को पकड़कर चौकी लाये थे, लेकिन बाद में साठ-गांठ करके छोड़ दिया। इसके बाद पीड़ित ने रविवार को एसएसपी हेमराज मीणा से मुलाकात की और आपबीती सुनाई। एसएसपी के हस्तक्षेप के बाद थाना कोतवाली में दो लोगों के खिलाफ नामजद व दो अन्य आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था।

Tags:    

Similar News