Moradabad: ट्यूशन गये छात्र की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत, मचा कोहराम

Moradabad: जिले के नागफणी थाना क्षेत्र के चरखंबा रोड पर ट्यूशन पढ़ने गए छात्र की करंट लगने से मौत हो गई।

Report :  Sudhir Goyal
Update: 2024-03-10 12:08 GMT

मुरादाबाद में छात्र की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत (न्यूजट्रैक) 

Moradabad News: जिले के नागफणी थाना क्षेत्र के चरखंबा रोड पर ट्यूशन पढ़ने गए छात्र की करंट लगने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। अचेत अवस्था में परिवार वाले छात्र को इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह है पूरा मामला

मुरादाबाद के नागफणी थाना क्षेत्र में चरखंबा रोड पर सोनू चौहान नामक किराए के मकान में कोचिंग सेंटर चलाते हैं। उनके पास एक बैच में 15-20 बच्चे पढ़ने आते थे। रविवार को कक्षा 8 का बैच दोपहर में बुलाया गया था। बरबलान मोहल्ला निवासी लक्ष्य यादव कक्षा 8 का छात्र है और उसका सोमवार को पेपर था। इसी तरह कुछ अन्य छात्रों का भी सोमवार को ही पेपर है। शिक्षक सोनू चौहान ने बताया कि इन छात्रों को पढ़ाने के लिए रविवार दोपहर 2 बजे से बुलाया गया था। लेकिन, छात्र लक्ष्य यादव निर्धारित समय से काफी पहले आ गया था और छत पर क्रिकेट खेल रहा था। इसी दौरान गेंद दूसरी दिशा में चली गई, जहां बिजली के हाई टेंशन तार निकले हुए थे। लक्ष्य यादव जब गेंद को उठाने गया तो उसके साथ हादसा हो गया।

शिक्षक सोनू चौहान ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वह कोचिंग सेंटर पहुंचे। लेकिन तब तक लक्ष्य यादव काफी झुलस गया था। उसने तत्काल छात्र के परिवार वालों को सूचना दी और जिला अस्पताल में इलाज के लिए ले गया। जहां अस्पताल में उपस्थित डॉक्टरों ने लक्ष्य यादव को मृत घोषित कर दिया। उधर मृतक छात्र के पिता सतीश यादव उर्फ भोलू ने बताया कि उनके परिवार में पत्नी रजनी और दो पुत्र थे। लक्ष्य यादव बड़ा बेटा था, जबकि छोटा बेटा शिब्बू है। सतीश यादव बुद्ध विहार में प्राइवेट नौकरी करते हैं। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। उधर, पीड़ित परिवारजन की नाराजगी को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस बल भी अस्पताल में पहुंच गया हैं।

Tags:    

Similar News