Moradabad News: 'नोटों का हार' दुकान पर टंगा था, लूटकर फरार हुए बदमाश, जांच में जुटी पुलिस
Moradabad News: बुध बाजार इलाके में रविवार की दोपहर को सरेआम बाइक सवार दो बदमाशों ने एक दुकान से नोटों के हार लूट लिए और फरार हो गए।;
two miscreants run away looted garland of notes from shop In Moradabad Budh Bazar (Photo: Social Media)
Moradabad News: उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के सदर कोतवाली क्षेत्र के बुध बाजार इलाके में रविवार की दोपहर को सरेआम बाइक सवार दो बदमाशों ने एक दुकान से नोटों के हार लूट लिए और फरार हो गए। लूट की घटना की वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार लुटेरे मौके से फरार हो गए। लूट के बाद दुकानदार ने शोर मचाकर जानकारी दी।
ये है पूरा मामला
सदर कोतवाली से 300 मीटर दूर बुध बाजार के अतिव्यस्त चौराहे पर हिमांशु नामक युवक की गोटा हार, नोट हार, आदि की दुकान है आज दोपहर 3 बजे के लगभग इसी अतिव्यस्त चौराहे से दो युवकों ने नोटों का हार लूट लिया और फरार हो गए।
दुकानदार हिमांशु ने बताया कि वह विवाह, शादी में इस्तेमाल होने वाले नोटों के हार 'बेचते हैं। गोटा हार, नोट हार की कॉर्नर पर लगी दुकान पर रविवार को दोपहर तीन बजे बाइक सवार दो युवक उनकी दुकान पर आए और दुकान के बाहर लटकी नोटों की माला लूटकर फरार हो गए। इनमें से एक ने हेलमेट लगा रखा था जबकि दूसरे ने नकाब लगाया था। जब उसने शोर मचाया तब आसपास के लोग इकट्ठा हो और पुलिस को सूचना दी गई।
दिन दहाड़े शहर के मुख्य बाजार चौराहे से लूट का मामला आग की तरह नगर में फैल गया। हर कोई सोच रहा हे कि जब लुटेरे बुध बाजार चौराहे पर लूट को अंजाम दे सकते हैं तो कोई भी जगह सेफ नहीं है।
पुलिस ने बताया
इस मामले में एसपी सिटी रन विजय सिंह ने बताया कि दिन दहाड़े हुई इस लूट का जल्द ही खुलासा किया जायेगा। एसपी सिटी ने कहा कि "हमने इस लूट के खुलासे के लिए चार टीमें गठित की है तथा दुकान व आस पास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।