पुलिस के गिरफ्त में मुख्तार के दोनों बेटे: हजरतगंज थाने में पूछताछ, ये है पूरा मामला

दोनों भाई सोमवार को धोखाधड़ी के मामले में ही बयान दर्ज करवाने के लिए ही विवेचक के पास पहुंचे थे। अभी दोनों भाईयों को कोर्ट से स्टे मिला हुआ है, इसलिए अभी उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकती है।;

Update:2021-02-15 19:19 IST
पुलिस के गिरफ्त में मुख्तार के दोनों बेटे: हजरतगंज थाने में पूछताछ, ये है पूरा मामला

लखनऊ: बाहुबली विधायक व माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों को पुलिस ने पूछताछ करने के लिए लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में लाया गया है। हजरतगंज पुलिस दोनों को थाने में रखकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, दोनों ने अदालत से अरेस्ट स्टे ले रखा है। वह फिलहाल अपना बयान दर्ज करा रहे हैं। बयान दर्ज होने के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इलाहाबाद हाई कोर्ट से दोनों भाईयों को मिली राहत

बता दें कि इससे करीब हफ्तेभर पहले ही मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों को इलाहाबाद हाई कोर्ट से राहत मिली है। हाई कोर्ट ने दोनों की अग्रिम जमानत मंजूरी की है। पुलिस मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास अंसारी और छोटे बेटे उमर अंसारी से पूछताछ कर रही है। इन दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है।

यह भी पढ़ें: जौनपुर: सांसद श्याम सिंह यादव ने ज्वाला और कृष्णा की मौत पर जताया दुख

अवैध कब्जे के मामले में दर्ज हुआ केस

गौरतलब है कि हजरतगंज थानाक्षेत्र के डालीबाग में फ्रॉड और साजिश के जरिए जमीन पर अवैध कब्जा करने के मामले में अगस्त 2020 में केस दर्ज किया गया था। यह कार्रवाई जियामऊ के लेखपाल की तहरीर पर की गई थी। लेखपाल सुरजन लाल की तहरीर में आरोप लगाया गया था कि जिस जमीन पर मुख्तार के दोनों बेटों के नाम से टावर बनाया गया था, वो मोहम्मद वसीम की थी, जो पाकिस्तान चले गए थे।

यह भी पढ़ें: चमके गोरखपुर घाट: काशी की तर्ज पर होगी राप्ती आरती, CM योगी करेंगे लोकार्पण

लेखपाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

इसके बाद संपत्ति निष्क्रांत के रूप में दर्ज हो गई थी। पुलिस ने लेखपाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। मामले की जांच जारी है। बता दें कि इस दौरान अवैध कब्जा हटवाने के लिए दोनों टावरों को जमींदोज कर दिया गया। दोनों भाई सोमवार को धोखाधड़ी के मामले में ही बयान दर्ज करवाने के लिए ही विवेचक के पास पहुंचे थे। अभी दोनों भाईयों को कोर्ट से स्टे मिला हुआ है, इसलिए अभी उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकती है।

यह भी पढ़ें: मेरठ में BJP MLA की गिरफ्तारी की मांग तेज, वकीलों का SSP ऑफिस में हंगामा

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News