सपा सुप्रीमो ने कहा- 2017 के विधानसभा चुनाव को हल्के में न लें

Update:2016-04-06 22:32 IST

लखनऊ: सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव ने एक बार फिर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को सचेत करते हुए कहा है कि वे 2017 के विधानसभा चुनावों को हल्के में न लें। कार्यकर्ताओं को विकास विरोधी ताकतों की साजिशों से सावधान रहना है।

वह बुधवार को पार्टी मुख्यालय के डॉ. लोहिया सभागार में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

अफवाहबाज सक्रिय हो सकते हैं

-मुलायम सिंह ने कार्यकर्ताओं को आगाह करते हुए कहा कि जनता को बरगलाने वाले और अफवाहबाज सक्रिय हो सकते हैं।

-इसलिए हमें जनता के बीच सही बात बतानी होगी।

-विकास का जो शानदार रिकार्ड प्रदेश में सपा सरकार ने बनाया है उसकी जानकारी घर-घर तक पहुंचानी होगी।

फिर ज्यादा बहुमत से सरकार बनाने का लेना होगा संकल्प

-मुलायम ने कहा कि हमें यूपी चुनाव में फिर ज्यादा बहुमत से सरकार बनाने का संकल्प लेना होगा।

-उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में जितने वादे किए थे, उनमें से अधिकांश को पूरा किया गया है।

-बस जनता तक इसकी जानकारी पहुंचानी होगी।

यह भी पढ़ें ... मुलायम सिंह ने कहा- मुझे CBI ने दे रखा है ईमानदारी का सर्टिफिकेट

सपा मुखिया ने यह भी कहा

-सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने कहा कि गांव-गांव तक पहुंचाएं सरकार की उपलब्धियां।

-जनता के बीच सघन जन संपर्क करें।

-बीमारियों का इलाज मुफ्त कराने की सुविधा है।

-मेट्रो रेल कुछ ही महीनों में दौड़ने वाली है।

-आगरा-एक्सप्रेस वे और पूर्वांचल एक्सप्रेस वे बनने से रोजगार बढ़ेगा।

-नौकरियों में भर्ती खोली गई है।

-किसानों, नौजवानों, अल्पसंख्यकों को रोटी-रोजगार देने का काम सरकार ने किया है।

-बिजली और सौर उर्जा के नए प्लांट, सड़क-पुल बन रहे हैं।

Tags:    

Similar News