योगी के CM बनने से मुस्लिमों में भी ख़ुशी की लहर, ढोल-नगाड़ों के साथ मनाया जश्न
अब प्रदेश में योगी का युग शुरू हो गया है। हर कोई हर हर मोदी .हर हर योगी रहा है। एक तरफ जहां हिंदुओं में गजब है वही प्रदेश का उत्साह भी देखने वाला है। गोरखपुर के घोषी पुरवा
गोरखपुर/लखनऊ: अब प्रदेश में योगी का युग शुरू हो गया है। हर कोई हर हर मोदी ....हर हर योगी के नारे लगा रहा है। एक तरफ जहां हिंदुओं में गजब का जोश है वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों का उत्साह भी देखने वाला है। गोरखपुर के घोषी पुरवा इलाके में मुस्लिम समाज के लोग ढोल और ताशों के साथ लोगों में गुलाब बाँट रहे हैं। बता दें की महंत योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने से सभी गोरखपुर वासियों को काफी ख़ुशी और गर्व महसूस हो रहा है।
राजधानी के मुस्लिमों ने भी मनाया जश्न
-योगी आदित्यनाथ के सीएम और दिनेश शर्मा के डिप्टी सीएम बनाए जाने पर शिया समुदाय के लोगों ने भी जबरदस्त ख़ुशी मनाई।
-बीजेपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राज मिर्जा ने सआदतगंज के दरगाह हजरत अब्बास पर शिया समर्थको के साथ जमकर जश्न मनाया। साथ ही एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दी बधाई।
-मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि योगी आदित्यनाथ समाज के लोगों का भला जरुर करेंगे -पूर्वांचल का तेजी से विकास होगा। हमें उम्मीद है कि प्रदेश से गुंडाराज समाप्त होगा और महिलाओं की सुरक्षा बढ़ेगी।