योगी आदित्यनाथ के CM बनने पर मुस्लिमों ने शहर भर में लगवाए 'मुबारकबाद' के होर्डिंग्स
महंत योगी आदित्य नाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद मुश्लिम समाज ने पूरे शहर में उनके मुख्यमंत्री बनाए जाने की हार्दिक बधाई की होर्डिंग लगवाई है। इस दौरान समाज सेवी बाबु झक्की ने कहा "जायज बातों
कानपुर: महंत योगी आदित्य नाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद मुस्लिम समाज ने पूरे शहर में उनके मुख्यमंत्री बनाए जाने की हार्दिक बधाई की होर्डिंग लगवाई है। इस दौरान समाज सेवी बाबु झक्की ने कहा "जायज बातों का हम मशवरा नही करते ,जो मुसलमान होते हैं वह डरा नही करते"। इस तरह की होर्डिंग से पूरा शहर पटा पड़ा हुआ है। समाज सेवी लोगों और सभी धर्म मानने वाले लोगो इन होर्डिगो का दिल खोल कर स्वागत किया है । इसके साथ ही यह पोस्टर होर्डिंग पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
-आप को बता दें कि यह वही रावतपुर गाँव हैं जहा पर कई बार हिन्दू-मुस्लिम समुदाय आमने सामने आ चुके हैं।
-राम नवमी के जुलूस पर गर्म पानी और पेट्रोल बम फेंके गए थे।
-लेकिन अब इसी क्षेत्र से इस सीएम योगी आदित्य नाथ के समर्थन में मुस्लिम समुदाय ने होडिंग लगवाई है ।
महंत योगी नाथ के सीएम बनने के बाद बाबु झक्की ने कहा कि मैंने पूरे शहर में 50 बधाई होर्डिंग लगवाई है । उन्होंने कहा मुसलमान कभी गद्दार नही होता। मैंने वफ़ादारी का सुबूत दिया है। महंत योगी मेरे मित्र हैं। महंत पूरे प्रदेश का विकास करेंगे और नए तरह से विकास करेंगे।