सीएम के फरमान पर लग रहा नगर निगम का पलीता, खुला घूम रहें आवारा पशु

सीएम के फरमान पर लग रहा पलीता, CM योगी आदित्यनाथ ने जब सूबे की कमान संभाली थी। तो सबसे पहले उन्होंने फरमान सुनाया था कि प्रदेश में जितने भी आवारा पशु हैं, उन्हें एक निश्चित जगह पर ले जाकर के, उनकी खाने-पीने की व्यवस्था की जाए।

Update:2019-07-02 16:38 IST

गोरखपुर: सीएम के फरमान पर लग रहा पलीता, CM योगी आदित्यनाथ ने जब सूबे की कमान संभाली थी। तो सबसे पहले उन्होंने फरमान सुनाया था कि प्रदेश में जितने भी आवारा पशु हैं, उन्हें एक निश्चित जगह पर ले जाकर के, उनकी खाने-पीने की व्यवस्था की जाए।

ये भी देंखे:काठमांडू में करना चाहते थे मौज, मुनीम को तमंचा दिखाया, कर दी लूट

CM के फरमान को हलके में ले रहे नगर निगम प्रशासन...

लेकिन शायद प्रदेश के मुख्यमंत्री का यह फरमान गोरखपुर के नगर निगम या जिला प्रशासन पर ज्यादा असर पड़ता नजर नहीं आ रहा है, आलम यह है। कि कागजों में तो आवारा पशु और सांढ़ सीएम सिटी से नदारद हैं। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है। इस जमीनी हकीकत का जायजा लेने जब हमारे संवाददाता गौरव तिवारी ने सड़कों पर पहुंचे। तो वहां पर हर चौराहे हर गलियों में हमें आवारा पशु सांड नजर आए।

गोरखपुर यानी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनपद सत्ता संभालने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फरमान सुनाया था, कि जितने भी आवारा पशु है। उन्हें गौशाला में या गौ संरक्षण केंद्र में रखा जाएगा। लेकिन शायद गोरखपुर का जिला प्रशासन और नगर निगम इस फरमान को मानने के मूड में नजर नहीं आ रहा है।

और सीएम को डार्क में रखकर कागजी कार्रवाई कर खानापूर्ति कर चुका है, नगर निगम का यह दावा है, कि शहर में एक भी आवारा पशु या सांड किसी भी चौराहों के गलियों में नजर नहीं आएंगे, लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां कर रहा है।

ये भी देंखे:ये भारतीय खिलाड़ी करियर के 15 साल बाद वर्ल्ड कप में कर रहा डेब्यू

हम आपको गोरखपुर शहर के तमाम चौराहों को तमाम सड़कों के तमाम मोहल्ले के गलियों के हालात को दिखाते हैं। चाहे वह बक्शीपुर चौराहा हो चाहे वह नखास हो। चाहे वह हो या फिर घंटाघर के तमाम इलाके आवारा सड़कों पर खड़े हुए बैठे हुए आपको नजर आएंगे।

इस मामले को लेकर नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह का कहना है कि आवारा पशु कम हुए है, सांड तो खत्म हो चुके है, सबको गौ संरक्षण केंद्र में रखवा दिया गया है और शहर में सड़कों पर नहीं है। यह उनका दावा है, उनसे जब सवाल किया गया कि आप का मानना है, कि शहर में एक भी सांढ़ नहीं है। तो उनका कहना था कि आप यह कह सकते हैं, अब ऐसे में एक प्रतिष्टित कुर्सी पर बैठे हुए अधिकारी किस तरीके से बयां कर रहे हैं। इसको बखूबी समझा जा सकता है।

ये भी देंखे:मुंबई में भारी बारिश से कई टीवी सीरियलों समेत चुलबुल पांडे की शूटिंग रुकी

सड़कों पर घूम रहे आवारा पशु...

गोरखपुर में सड़कों पर चौराहों पर गलियों में मोहल्लों में आवारा पशु है या नहीं क्या जो दावा नगर निगम के नगर आयुक्त कर रहे हैं। उसकी पड़ताल करने के लिए हम सड़कों पर निकले तो हमें हर अगले मोड़ पर आवारा पशु और साढ नजर आएं। यह हम नहीं बल्कि हमारी तस्वीरें कह रही हैं।

साथ ही जो स्थानीय लोग हैं, वह भी इस बात की तस्दीक कर रहे हैं, कि किस तरीके से सड़कों पर मोहल्लों में आवारा पशुओं का आतंक है। एक नहीं दो नहीं तीन नहीं चार नहीं बल्कि 7 से 8 9 10 की संख्या में आवारा पशु हमें नजर आए। जो हमारे कैमरे में कैद हुए इन तस्वीरों को देखकर बखूबी अंदाजा लगाया जा सकता है, कि नगर आयुक्त की दलीलें और तस्वीरों में कितना फर्क है।

ये भी देंखे:जमीनी विवाद में बीडीसी की हत्या, छावनी में तब्दील हुआ जिला अस्पताल

नगर आयुक्त एक तरफ कहते हैं, कि सड़कों पर सांडों को हटा दिया गया है और सड़कों से सांड मुक्त बना दिया गया है। लेकिन जो हमारे कैमरों की तस्वीरों में कैद चौराहों पर सड़कों पर सांड और आवारा पशु नजर आ रहे हैं। यह तस्वीरें नगर आयुक्त की पोल खोलने के लिए काफी हैं। अब ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फरमान को किस तरीके से गोरखपुर के नगर आयुक्त पलीता लगाते नजर आ रहे हैं।

Tags:    

Similar News