एम्बुलेंस के लिए डीजल, हॉस्पिटल के लिए ऑक्सीजन नहीं, MLA-MLC खरीदने को पैसा
सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में ऑक्सीजन की कमी से बच्चों की मौत से देश भर में हाहाकार मचा हुआ है। इसी को लेकर मैनपुरी से सांसद तेज प्रताप सिंह उर्फ तेजू ने भी योगी सरकार पर तंज कसा है।
लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में ऑक्सीजन की कमी से बच्चों की मौत से देश भर में हाहाकार मचा हुआ है। इसी को लेकर मैनपुरी से सांसद तेज प्रताप सिंह उर्फ तेजू ने भी योगी सरकार पर तंज कसा है।
उन्होंने भाजपा सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि यूपी में एम्बुलेंस, डायल 100 के लिए डीजल नहीं है। हॉस्पिटल के लिए आक्सीजन नहीं है। पर एमएलए और एमएलसी खरीदने के लिए पैसा है। तेजू ने अपने ट्विटर हैंडिल पर यह भी लिखा है कि जब बच्चे ही नहीं रहेंगे तो फिर वंदे मातरम कौन कहेगा?
राजद प्रमुख लाूल प्रसाद यादव ने भी योगी आदित्यनाथ की बच्चों की मौतों पर दिए गए बयान की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने सीएम के बच्चों की मौत के पीछे गंदगी को जिम्मेदार ठहराए जाने पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि पांच बार से गोरखपुर में बतौर सांसद रहते हुए आप उस गंदगी के साथ क्या कर रहे थे? घटना के पहले जब आपने उस हास्पिटल का दौरा किया क्या तब वह साफ नहीं था?