इस मंत्री ने योगी सरकार के एक साल के कार्यकाल को दिए तीन नम्बर
इधर योगी सरकार एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर जश्न मना रही है। उधर उनके ही बगावती मंत्री ओम प्रकाश राजभर कहते हैं कि सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरी है। उन्होंने अपनी ही सरकार के एक साल के कार्यकाल पर सवाल खड़ा करते हुए 10 में से तीन नम्बर दिया है।
लखनऊ: इधर योगी सरकार एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर जश्न मना रही है। उधर उनके ही बगावती मंत्री ओम प्रकाश राजभर कहते हैं कि सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरी है। उन्होंने अपनी ही सरकार के एक साल के कार्यकाल पर सवाल खड़ा करते हुए 10 में से तीन नम्बर दिया है।
राजभर का कहना है कि जो परम्परा पिछली सरकारों में बनी, उसी परम्परा पर भी यह सरकार चल रही है। आज भी गांवों में राशन कार्ड, शौचालय, आवास, पेंशन के नाम पर रिश्वत ली जा रही है। इस भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए पिछड़ो, दलितों और अल्पसंख्यकों ने मजबूती से वोट दिया और सरकार बनाई। उसके बाद भी आज वही काम हो रहा है। थानों पर गरीबों की बात नहीं सुनी जा रही है। विधायक और सांसद तक रो रहे हैं कि उनकी बात नहीं सुनी जा रही है। 70 फीसदी जनता को साल भर में कुछ हासिल नहीं हुआ। जश्न मनाना परम्परा है। हर सरकारें जश्न मनाती हैं। सरकार अमीरों के लिए पास हो सकती है लेकिन गरीबों के नाम पर फेल है।
इसके पहले भी पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओम प्रकाश अपने बयानों को लेकर विवादों में रहे हैं। गाजीपुर के तत्कालीन डीएम संजय खत्री से उनकी तनानती किसी से छिपी नहीं है। जिसको लेकर उन्होंने सरकार के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया था और तब से लेकर अब तक सरकार पर उनके हमले जारी हैं। वर्तमान में वह मंडल स्तर पर राजभर समाज की रैलियां भी कर रहे हैं जो खासी चर्चा बटोर रही हैं।