Bulandshahr News: गुर्जर समुदाय के इस बड़े नेता को जान का खतरा, घर से निकलना कम कर दिया

Bulandshahr News: अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष और मुलायम सिंह यादव के करीबी दिनेश गुर्जर को इन दिनों कई कुख्यात अपराधियों से जान का खतरा बढ़ गया है। समाजवादी पार्टी की सरकार ने उच्च श्रेणी की सुरक्षा दी हुई थी।

Report :  Sandeep Tayal
Published By :  Shashi kant gautam
Update:2021-12-26 18:38 IST

बुलंदशहर: दिनेश गुर्जर 

Bulandshahr News: यूपी में अखिल भारतीय गुर्जर महासभा (All India Gurjar Mahasabha) के प्रदेश अध्यक्ष और मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के करीबी दिनेश गुर्जर (Dinesh Gurjar) को इन दिनों कई कुख्यात अपराधियों से जान का खतरा (life threatening)बढ़ गया है। इसका असर उनकी सक्रियता पर भी पड़ा है और उन्होंने सामाजिक कार्यक्रमों में निकलना कम कर दिया है।

गौरतलब है कि पश्चिमी यूपी के कई कुख्यात अपराधियों के निशाने पर रहने वाले दिनेश गुर्जर और उनके परिवार को पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी की सरकार ने उच्च श्रेणी की सुरक्षा दी हुई थी। जिसे वर्तमान योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath government) ने हटा लिया था। गुर्जर को पिछली सरकार में वाई श्रेणी की सुरक्षा (Y class security) मिली हुई थी।

दिनेश गुर्जर को जान का खतरा

गौरतलब है कि उत्तराखंड की जेल में सजा काट रहे पश्चिमी यूपी के कुख्यात लकड़पाल और अन्य अपराधियों के देहरादून जेल से अब बाहर आ गए हैं। वहीँ, कुख्यात सुंदर भाटी, अनिल दुजाना से पहले से ही दिनेश गुर्जर को जान का खतरा बना हुआ है। कहा यह भी जा रहा है कि भाजपा के एक बड़े नेता के इशारे पर दिनेश गुर्जर का सियासी रसूख कम करने के लिए सुरक्षा में कटौती की गई है।

दिनेश गुर्जर अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं

हाल ही में पूर्व ब्लॉक प्रमुख हाजी यूनुस पर हमले में नॉएडा के शार्पशूटर के नाम सामने आने पर दिनेश गुर्जर भी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। आलम यह है कि दिनेश गुर्जर ने सामाजिक कार्यक्रमों में आना जाना कम कर दिया है।

दिनेश गुर्जर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के करीबी

विदित हो कि दिनेश गुर्जर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के करीबी हैं और सपा के बड़े नेताओ में शुमार किये जाते हैं। दिनेश गुर्जर समुदाय के बड़े नेता हैं और बुलन्दशहर सहित कई जिलों की सियासत में अच्छा वर्चस्व रखते हैं। सूत्रों का कहना है कि दिनेश गुर्जर ने एसएसपी बुलंदशहर को सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक कदम पुलिस ने नहीं उठाया है। दिनेश गुर्जर की सक्रियता कम होने से जिले में उनके समर्थकों में बेचैनी है और सुरक्षा को लेकर चिंता का माहौल है। अब देखना यह है कि पुलिस क्या दिनेश गुर्जर की सुरक्षा बढ़ाएगी या फिर किसी बड़ी घटना का इंतजार करेगी?

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News