UP Election 2022: मुरादाबाद में जेपी नड्डा ने की जनसभा, कहा- मिलेगा सरकारी मेडिकल कॉलेज
UP Election 2022: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कार्य के आधार पर वोट देना है और भाजपा को विजयी बनाना है।
UP Election 2022: रितेश गुप्ता के समर्थन में हुई जनसभा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी और योगी ने गरीबों, महिलाओं, बेरोजगारों, किसानों, शोषितों, पिछड़ों, वंचितों, दलितों के हित में कार्य किया है, सभी का सशक्तिकरण किया है। उन्होंने कहा कि हमने 40 करोड़ जनधन खाते खुलवाए।
विपक्षी मजाक बनाते थे खाते खुलवाने से क्या होगा, लेकिन यही खते काम में आए कोरोना काल में। जब पोस्ट आफिस और बैंक बंद थे तो पीएम मोदी ने डिजीटल मध्यम से इसी खाते में पांच सौ रुपये महीने भेजा। इसके अलावा कोरानाा काल में गरीब को भोजन उपलब्ध कराने के लिए 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश में भी पंद्रह करोड़ परिवारों को मुफ्त मार्च दिया जा रहा है। दुनिया की सबसे बड़ी इलाज की व्यवस्था आयुष्मान कार्ड से की गई है। पहले गंभीर बीमारी का इलाज कराने पर गरीब का मकान बिक जाता था, अब कैशलैस उपचार होता है। उन्होंने उज्जवला योजना, शौचालय निर्माण, स्वच्छ भारत आदि योजनाओं का जिक्र करते हुे कहा कि सभी योजनाएं महिला सशक्तिकरण, बेरोजगारों, नौजवानों, गरीबों को मजबूत करने वाली है।
जेपी नड्डा ने कहा कि स्वच्छता की बात तो गांधी जी करते थे। असल महात्मा गांधी तो चले गए, उसके बाद जितने गांधी आए उन्होंने सिर्फ उसकी राजनीति की। उसके बाद जब मोदी प्रधानमंत्री बने तो लाल किले की प्राचीर से कहा कि स्वच्छता अभियान चलेगा। तब भी विपक्ष के लोगों ने मजाक उड़ाया था।
लेकिन गरीब का दर्द वो नहीं जानते जो चांदी के चम्मच से खाना खाते हैं। उन्होंने कहा कि भारत की तस्वीर बदलने में पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की तकदीर और तस्वीर को बदलने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आज हमें एक उभरता हुआ उत्तर प्रदेश दिखता है। उन्होंने कहा कि कार्य के आधार पर वोट देना है और भाजपा को विजयी बनाना है।
इस दौरान वह इशारों में मुरादाबाद में मेडिकल कालेज बनाने की घोषणा भी कर गए। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश के शहरों में 24 घंटे बिजली मिल रही है जबकि पिछली सरकार में बिजली नहीं मिलती है और नेता कह रहे हैं फ्री बिजली देने की बात।