Loksabha Chunav 2024: अयोध्या को साधने में जुटे अखिलेश, बोले-सिर्फ जमीनों की लूट कर रही बीजेपी

Loksabha Chunav 2024: अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी राज में किसान-व्यापारी और निर्बल वर्ग के लोगों के साथ अन्याय हो रहा है। चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण क्षेत्रवासियों को उजाड़ दिया गया।;

Update:2023-08-04 18:56 IST
Akhilesh Yadav

Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियां जोर-शोर से जुट गईं हैं। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज लखनऊ स्थित प्रदेश पार्टी कार्यालय पर चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग चौड़ीकरण से प्रभावित लोगों से मुलाकात की। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अयोध्या में चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग चौड़ीकरण के अन्तर्गत आने वाले दूकान और मकान मालिकों को उचित मुआवजा दिए बिना उजाड़ा जा रहा है। अयोध्या में गरीबों, दलितों और पिछड़े वर्ग के लोगों के साथ भाजपा सरकार घोर अन्याय कर रही है। अखिलेश यादव ने शुक्रवार को प्रभावित लोगों ने ज्ञापन सौंपे।

मंदिर निर्माण में लिए गए जमीन का नहीं मिला उचित मुआवजा

अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी राज में किसान-व्यापारी और निर्बल वर्ग के लोगों के साथ अन्याय हो रहा है। चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण क्षेत्रवासियों को उजाड़ दिया गया। उनके पुनर्वास की कोई चिन्ता नहीं है। इसके अलावां राम मंदिर निर्माण में जिनके जमीन और मकान लिए जा रहे हैं उन्हें उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। उन्हें बाजार भाव पर मुआवजा दिया जाना चाहिए था।

सपा प्रमुख ने कहा कि सपा सरकार के समय अयोध्या भजन स्थल बन गया था। चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग पर पारिजात, जामुन और पीपल, कदम, पाकड़ जैसे तमाम पेड़ लगाए गए थे। सरयू तट का सुन्दरीकरण किया गया। भाजपा सरकार में अयोध्या में सीर्फ जमीनों की लूट हुई है। वहीं शिक्षा-स्वास्थ्य और रोजगार की दिशा में सबसे अधिक कार्य सपा सरकार में हुई थी। अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी संचार माध्यमों का दुरूपयोग करती है। रोज नए-नए झूठ गढ़ती है। ये सरकार बदलना जरूरी है।

अयोध्या से आए लोगों ने अखिलेश यादव को बतायी परेशानी

अयोध्या से आईं शशिकला ने अखिलेश यादव से बताया कि उन्हे नेशनल हाई-वे से सटी उनकी भूमि का पर्याप्त मुआवजा नहीं मिल रहा है। नगर आसिफ बाग हलकारा का पुरवा तिवारी का पुरवा, मदरहिया तहसील सदर जिला अयोध्या के मूल निवासी लोग पंचकोसी और चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग पर कई पीढ़ियों से रहते आए हैं। उनकी मांग है कि खेती की जमीन, मकान, दुकान का मुआवजा 6 गुना मिले और निवासी तथा दुकान मुहैया कराई जाए।

लोगों के दुकान मकान तोड़े जा रहे हैं-अखिलेश

अखिलेश यादव ने कहा कि छावनी अयोध्या के अन्तर्गत निर्मली कुण्ड, गुप्तार घाट में निषाद एवं गौड़ समाज, दलित एवं यादव समाज के लोगों के मकान-दुकान तोड़े जा रहे हैं। वह चाहते हैं कि परिक्रमा मार्ग को ब्रिगेडियर हाउस की तरफ से ले जाया जाए, जिसतरफ कोई आबादी नहीं है। निर्मलीकुण्ड में प्राचीन सीता और राम जी के मंदिर हैं।

Tags:    

Similar News