नशा और जुआ खेला तो पड़ेगा जुर्माना, होंगे पुलिस हिरासत में

नशे और जुए की लत से बचाने के लिए संभल के मोहल्ला चौधरी सराय के कुछ जिम्मेदार लोगों ने अनोखी मुहिम छेड़ी है। मस्जिद में नमाज अदा होने के बाद लोगों की पंचायत हुई। जिसमें तय किया गया कि जो भी मोहल्ले में नशा और जुुआ खेलता हुआ मिला उस पर नगद जुर्माना डाला जाएगा।

Update:2018-01-20 14:28 IST

संभल: नशे और जुए की लत से बचाने के लिए संभल के मोहल्ला चौधरी सराय के कुछ जिम्मेदार लोगों ने अनोखी मुहिम छेड़ी है। मस्जिद में नमाज अदा होने के बाद लोगों की पंचायत हुई। जिसमें तय किया गया कि जो भी मोहल्ले में नशा और जुुआ खेलता हुआ मिला उस पर नगद जुर्माना डाला जाएगा। सजा के साथ फिर पुलिस के हवाले किया जाएगा। पुलिस प्रशाशन से अभियान में मदद मांगी तो कोतवाली प्रभारी ने आश्वासन दिया।

- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चौधरी सराय में युवा पी‌ढ़ी नशे और जुआ खेलने की आदी होती जा रही है।

- कुछ स्कूली बच्चे भी स्कूल से आने के बाद जुआ देखने लग जाते है।

- समाज में फैल रही कुरीतियों के खिलाफ मोहल्ले के लोगों ने शुक्रवार को नमाज अदा करने के बाद मस्जिदों पर लगे माइकों से आवाज लगाकर पंचायत बुलाई। जिसमें मोहल्ले के चुंनिदा लोगों के अलावा सै‌कड़ों लोगों ने भाग लिया।

- पंचायत में कहा गया कि मोहल्ले में युवा पीढ़ी शराब, चरस का सेवन करने की आदि होती जा रही है।

- जिससे समाज में गलत संदेश पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि अब समय रहते युवाओं और समाज को नहीं सुधारा गया तो आने वाली पीढ़ी पर इसका प्रभाव पड़ेगा।

- जुआ और सट्टा खेलने वाले लोगों के खिलाफ भी आवाज उठाई गई। लोगों ने निर्णय लिया कि अब कोई भी व्यक्ति नशा, जुुआ या सट्टा में शामिल मिला तो उसे सजा दी जाएगी।

- जुआ और सट्टा, शराब पीने वाले पर जुर्माना भी डाला जाएगा। साथ ही उसे पुलिस को सौंपा जाएगा।

- पंचायत में बड़ी तादाद में लोग शामिल रहे। पंचायत में शामिल लोगों ने पुलिस प्रशासन से भी इस मुहिम में सहयोग मांगा है।

- पंचायत में भूरा, नासिर हुुुसैन, मोहम्मद अनीस, इशरत, सालिम, रफीक, मशकूर, जाहिद के अलावा सैकड़ों लोग शामिल रहे।

Similar News