POA को सरकार द्वारा जल्द नोटिफिकेशन जारी किए जाने की उम्मीद

यूपी पावर कार्पोरेशन(POA) में हुए पीएफ घोटाले के कारण बिजली कर्मचारियों के फंसे 2268 करोड़ रुपये की गारण्टी प्रदेश सरकार द्वारा लिए जाने की मांग को लेकर पूरे प्रदेश के दलित व पिछड़े बिजली अभियन्ताओं ने काली पट्टी बांधकर अपने नियमित कार्य से अतिरिक्त दो घण्टे कार्य किया।;

Update:2019-11-22 21:21 IST

लखनऊ: यूपी पावर कार्पोरेशन(POA) में हुए पीएफ घोटाले के कारण बिजली कर्मचारियों के फंसे 2268 करोड़ रुपये की गारण्टी प्रदेश सरकार द्वारा लिए जाने की मांग को लेकर पूरे प्रदेश के दलित व पिछड़े बिजली अभियन्ताओं ने काली पट्टी बांधकर अपने नियमित कार्य से अतिरिक्त दो घण्टे कार्य किया।

पावर कार्पोरेशन प्रबन्धन...

इसी बीच पावर कार्पोरेशन प्रबन्धन के बुलावे पर शाम करीब तीन बजे पावर आफिसर्स एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में एक 10 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल ने शक्ति भवन पहुंचकर पावर कार्पोरेशन के चेयरमैन व प्रमुख सचिव ऊर्जा अरविन्द कुमार, प्रबन्धन निदेशक एम देवराज, निदेशक वित्त व निदेशक कार्मिक के साथ लगभग एक घण्टे तक दो पक्षीय वार्ता की।

यह भी पढ़ें. भूखा मरेगा पाकिस्तान! इन देशों के सामने झोली फैलाने को तैयार

प्रमुख सचिव ऊर्जा ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों को डीएचएफएल के सम्बन्ध में अब तक की गयी कार्यवाही पर विस्तार से चर्चा करते हुए मुम्बई हाईकोर्ट में रखे गये पक्ष व उप्र. सरकार द्वारा गारण्टी सम्बन्धी नोटिफिकेशन के सम्बन्ध में उठाये जा रहे सकारात्मक विकल्पों पर चर्चा की।

जिस पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपनी बात रखते हुए कार्मिक हितों में सरकार से अविलम्ब गारण्टी के लिए नोटिफिकेशन जारी कराने की मांग उठायी और कार्मिकों के हित में अनेकों तथ्य प्रबन्धन के सामने रखे।

यह भी पढ़ें- कांपा पाकिस्तान! अभी-अभी भारत को मिली बड़ी कामयाबी, आतंकियों में हायतौबा

वार्ता के बाद एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने यह उम्मीद जतायी कि जिस सकारात्मक माहौल में आज प्रबन्धन के साथ वार्ता हुई, निश्चित तौर पर आने वाले समय में एक सकारात्मक हल निकलेगा और सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी कराने की दिशा में सार्थक पहल का निर्णय लिये जाने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें. पाकिस्तान को आया चक्कर! सीमा पर तैनात हुए लाखों की संख्या में सैनिक

उन्होंने कहा कि जब तक नोटिफिकेशन जारी नहीं होता है तब तक एसोसिएशन पूर्व की भांति पूरे प्रदेश में काली पट्टी बांधकर दो घण्टे अतिरिक्त कार्य का फैसला जारी रखेगा और सभी बिजली कम्पनियों में एसोसिएशन के सदस्य अग्रिम निर्णयों तक अपना आन्दोलन जारी रखेंगे।

Tags:    

Similar News