वाह रे यूपी पुलिस ! 4 साल के बच्चे पर किया शांति भंग का केस

यूपी पुलिस का एक नया कारनामा सामने आया है बड़े बड़े अपराधियों को सबक सिखाने का दंभ भरने वाली पुलिस एक चार साल के बच्चे से डर गई।

Update:2017-09-09 17:06 IST
वाह रे यूपी पुलिस ! 4 साल के बच्चे पर किया शांति भंग का केस

उन्नाव : यूपी पुलिस का एक नया कारनामा सामने आया है। बड़े-बड़े अपराधियों को सबक सिखाने का दंभ भरने वाली पुलिस एक चार साल के बच्चे से डर गई और उस पर शांति भंग का मुकदमा दर्ज कर दिया। ये बेशर्मी भरी करतूत उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली पुलिस ने की है।

उन्नाव के मनोहर नगर निवासी अनिल गिहार ने बताया कि बीते महीने मोहल्ले में राह चलती महिलाओं से छेड़छाड़ करने को लेकर उनका वहीं के रहने वाले तीन युवकों से झगड़ा हो गया था।

जिस पर पुलिस ने दोनों पक्षों पर शांति भंग कर कार्रवाई की थी। जिसमें अनिल गिहार व कल्लू पुत्र बच्चू लाल और यश पुत्र अनिल गिहार के नाम से नगर मजिस्ट्रेट के यहां से उनके पास नोटिस आया है।

अनिल ने बताया कि यश जिसका नाम नोटिस में है उसकी उम्र मात्र 4 साल है। वह अभी पीजी में पढ़ता है। उन्होंने बताया कि पुलिस मौके पर न तो जांच करने गई और न किसी से कोई पूछताछ की। लोगों से उसके परिवार वालों के नाम पूछकर शांति भंग में कार्रवाई कर दी।

नोटिस में बच्चे का नाम देख परिवार वाले सकते में हैं। परिजनों का कहना है कि पुलिस ने मनमाने तरीके से उन लोगों पर कार्रवाई की है। बता दें कि पीड़ित मासूम यश के पिता बीजेपी नेता होने के कारण इसे साजिश करार दे रहे हैं, लेकिन पुलिस के पास उसकी इस गलती का कोई जवाब नहीं हैं।

Similar News