प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना: यहां बिजली तो नहीं आई साहब, बिल जरुर आ गया...

Update:2019-02-07 18:39 IST

बहराइच: विशुनापुर गांव के लोगों को बिना बिजली सप्लाई के ही बिजली बिल भेज दिया गया। किसी को 782 तो किसी को 430 रुपये का बिल भेजा गया। इससे ग्रामीण काफी परेशान हो गए। सभी गुरुवार को गांव के बाहर एकत्रित हुए। इसके बाद विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद ज्ञापन उच्चाधिकारियों को भेजा।

ये भी पढ़ें...खुशखबरी! मिलेगी 24 घंटे बिजली, सरकार ने मार्च तक काम पूरा करने की दी डेडलाइन

ये है पूरा मामला

बिना बिजली सप्लाई व मीटर चालू हुए विद्युत बिल आने का सिलसिला जारी है। जरवल, कैसरगंज, फखरपुर, विशेश्वरगंज, पयागपुर, नवाबगंज के बाद अब मोतीपुर तहसील के ग्राम विशुनापुर निवासी ग्रामीण विभाग की लापरवाही से परेशान हैं। गांव निवासी सावित्री देवी, पतिरानी, प्यारी, जगरानी, गब्बर व चुन्नीलाल का कहना है कि उन सभी ने प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत विद्युत कनेक्शन लिया।

विभाग के अधिकारियों ने घर के बाहर व बरामदे में मीटर लगा दिया।

लेकिन बिजली सप्लाई चालू नहीं की न ही मीटर जोड़ा गया। इसके बाद सभी को 430 रुपये से लेकर 782 रुपये तक विद्युत बिल भेज दिया गया। विद्युत बिल पहुंचने पर ग्रामीण काफी परेशान हो गए। सभी ने गुरुवार को गांव के बाहर सड़क मार्ग पर एकत्रित हुए। विद्युत विभाग के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि कनेक्शन के समय भी 100-100 रुपये लिए गये। इसके बाद बिना सप्लाई के बिजली का बिल भेज दिया गया। प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों ने नानपारा एक्सईएन को पत्र भेजकर विद्युत बिल सही कराए जाने की मांग की।

ये भी पढ़ें...निजीकरण हेतु प्री बिडिंग प्रक्रिया से गुस्से में बिजली कर्मचारी, किया प्रदर्शन

Tags:    

Similar News