मिड-डे-मील का खाना बनाते समय हादसा, कुकर फटने से रसोईयां गंभीर रूप से घायल
उत्तर प्रदेश के हरदोई में मगंलवार को बड़ा हादसा होने से बच गया। हरदोई के शाहाबाद कस्बे के पठकाना प्राइमरी स्कूल में खाना बनाते समय जोरदार आवाज के साथ कूकर फट गया जिससे झुलस कर दो महिला रसोइयां गंभीर रूप से घायल हो गईं।
हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई में मगंलवार को बड़ा हादसा होने से बच गया। हरदोई के शाहाबाद कस्बे के पठकाना प्राइमरी स्कूल में खाना बनाते समय जोरदार आवाज के साथ कूकर फट गया जिससे झुलस कर दो महिला रसोइयां गंभीर रूप से घायल हो गईं।
यह भी पढ़ें.....मुरादाबाद: सॉल्वर गैंग के सदस्य कैमरे में कैद, पैसे लेकर नकल कराने की कर रहे बात
घायल रसोइयों को आनन-फानन में शाहाबाद सीएचसी ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टरों ने उन्हें हरदोई रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें.....सवर्ण जाति को 10 प्रतिशत आरक्षण देने के विरोध में मेरठ में बंद विफल
पठकाना प्राइमरी स्कूल में मोहल्ला नई बस्ती निवासी माया देवी 55 पत्नी रामकृपाल और आशा देवी 60 पत्नी आसाराम रसोइया के पद पर हैं।
यह भी पढ़ें.....जाह्नवी कपूर का सपना होने वाला है पूरा, सबकुछ ठीक रहा तो करेगी इनके साथ काम
मंगलवार को एमडीएम के तहत कूकर में दाल पका रहे थीं। तभी दाल पकने के बाद रसोइयों ने कुकर को गैस से नीचे उतार लिया। इसी बीच तेज आवाज के साथ कुकर फट गया जिससे दोनों रसोईया गंभीर रूप से झुलस गई। इन दोनों रसोइयों के मुंह पर ज्यादा चोटें आई हैं।