रायबरेली के प्रति सोनिया की श्रद्धा से हर नेता को सीखना चाहिए: प्रियंका गांधी
संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी के रायबरेली लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बृहस्पतिवार को कहा कि क्षेत्र की जनता के प्रति उनकी मां की श्रद्धा से दूसरे नेताओं को सीख लेनी चाहिए।;
नई दिल्ली: संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी के रायबरेली लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बृहस्पतिवार को कहा कि क्षेत्र की जनता के प्रति उनकी मां की श्रद्धा से दूसरे नेताओं को सीख लेनी चाहिए।
यह भी पढ़ें...कांग्रेसियों ने बोला- चौकीदार की वर्दी और फ़क़ीर का झोला PM मोदी को करेंगे भेंट
प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, ''रायबरेली की जनता के प्रति मेरी माँ की श्रद्धा से हर प्रत्याशी, हर राजनेता को सीखना चाहिए। राजनीति का मक़सद जनसेवा और समर्पण है। जिसे भी यह मौका मिलता है उसे जनता का शुक्रगुजार होना चाहिए।''
यह भी पढ़ें...ऑस्ट्रेलिया में 18 मई को होंगे आम चुनाव : प्रधानमंत्री मॉरिसन
गौरतलब है कि सोनिया ने बृहस्पतिवार को रायबरेली से नामांकन दाखिल किया। प्रियंका और उनके भाई व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस दौरान सोनिया गांधी के साथ थे।
भाषा