Jaunpur Crime News: शराब माफिया ओमप्रकाश जायसवाल के यहां तीसरे दिन भी आयकर विभाग की छानबीन जारी

शराब माफिया ओमप्रकाश जायसवाल के यहां आयकर विभाग की छापेमारी तीसरे दिन भी जारी है।;

Report :  Kapil Dev Maurya
Published By :  Raghvendra Prasad Mishra
Update:2021-07-24 17:32 IST

शराब माफिया ओमप्रकाश जायसवाल के आवास पर छापेमारी करती आयकर विभाग की टीम

Jaunpur Crime News: भाजपा नेता एवं शराब माफिया ओमप्रकाश जायसवाल के यहां शाहगंज सहित तमाम व्यापारिक प्रतिष्ठानों-ठिकानों पर आयकर विभाग के अधिकारी आईआरएस राजेश सिंह, जेपी चौबे एवं आरएम श्रीवास्तव के नेतृत्व में चल रही आयकर विभाग की छापेमारी के तहत तीसरे दिन भी अभिलेखों को खंगालने का काम अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। यह छापेमारी विगत 22 जुलाई से सुबह लगभग 8 बजे से अनवरत चल रही है। इस छापेमारी में लगभग 25 वाहनों में सवार आयकर विभाग के अधिकारी सभी प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापेमारी शुरू किया ताकि कहीं कोई कुछ छिपा न सके। वहीं अधिकारी लगातार मीडिया से दूरी बनाये हुए हैं। आयकर के इस छापेमारी से जौनपुर सहित आसपास जनपदों के बड़े कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

बता दें कि छापामारी के दूसरे दिन आयकर विभाग की टीम ने शराब माफिया के सभी कारोबार की पत्रावलियों को खंगालने के साथ ही घर के सदस्यों और कर्मचारियों से अलग-अलग पूछताछ करती रही। खबर है कि शराब माफिया ओमप्रकाश जायसवाल के निजी आवास से लेकर होटल, आटा फैक्ट्री, फार्म हाउस आदि सभी ठिकाने को तीन दिन से अपने कब्जे में ले रखा है। यहां तक कि आटा फैक्ट्री में कार्यरत लगभग 50 कर्मचारी भी आयकर अधिकारियों के हिरासत में होने के कारण फैक्ट्री से बाहर नहीं निकल सके हैं। आयकर विभाग की टीम दिन रात लेखा-जोखा जुटाने के साथ ही जायसवाल परिवार के महिला-पुरुष सदस्यों सहित बच्चों से अलग-अलग पूछताछ कर सच का पता लगाने में जुटी है।


यहां यह भी बता दें कि जनपद जौनपुर में आयकर विभाग की सबसे बड़ी छापामारी की कार्यवाही शराब माफिया ओमप्रकाश जायसवाल के यहां हो रही है। इस छापेमारी से काले धन्धे के जरिए अकूत धनोपार्जन करने वाले सभी व्यापारी सकते में आ गये हैं। हालांकि अधिकारी अधिकृत रूप से अभी तक कुछ बयान जारी करने से परहेज करते भले ही नजर आये, लेकिन अधिकारियों की गम्भीरता एवं छापामारी में लम्बी छानबीन इतना तो संकेत कर रही है कि शराब के कारोबारी ने सैकड़ों करोड़ रुपये टैक्स की चोरी किया है। खैर पूरी जांच के बाद ही असली सच सामने आयेगा। लेकिन शराब माफिया ओमप्रकाश जायसवाल आय कर विभाग की इस छापेमारी कार्यवाई के पीछ अपने विरोधियों का षडयंत्र मान रहे हैं।

सूत्र ने बताया कि आयकर अधिकारियों से कुछ समय मुक्त होने पर ओमप्रकाश जायसवाल ने मीडिया को इस तरह की सूचना दिया। उनका कथन है कि मैं जनपद का प्रगतिशील विचारधारा का बिजनेसमैन हूं। विरोधी हैं तो साजिश करेंगे ही, उन्हें मैं उचित मंच और उचित समय पर जवाब दूंगा। मैं संवैधानिक आदमी हूं और संविधान एक्ट का पालन करता हूं। भारत सरकार का जो टैक्स कलेक्शन का नियम है, वह जनता के हित के लिए है। मैं इसकी पूरी जानकारी विस्तार से सभी को दूंगा। यह भी बताऊंगा क्या-क्या अधिकारियों से बातें हुईं।

Tags:    

Similar News