Kaushambi News Today: कौशाम्बी में बुलेट सवार को डंपर ने कुचला, युवक की मौत, साथी घायल

Kaushambi News Today: कौशाम्बी में अनियंत्रित डंपर चालक ने बुलेट सवार दो युवकों को रौंद दिया। इस हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई।

Report :  Ansh Mishra
Published By :  Chitra Singh
Update:2021-12-06 08:40 IST

दुर्घटना की प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो:न्यूज़ट्रैक)

Kaushambi News Today: कौशाम्बी मंझनपुर कोतवाली (Manjhanpur Kotwali) के मूरतगंज महेवा घाट रोड (Muratganj Mahewaghat Road) के ओसा गौरा गांव के पास अनियंत्रित डंपर चालक ने बुलेट सवार दो युवको को रौंद दिया, इस हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि साथी युवक गंभीर रूप से घायल है। युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने डंपर चालक का पीछा कर उसे पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई की। वहीं मौत की जानकारी मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने मूरतगंज महेवा घाट मार्ग पर चक्का जाम कर दिया और डंपर (dumper) में आग लगा दी। सूचना पाकर कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ पुलिस आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।

आक्रोशित ग्रामीणों के चलते 3 घंटे तक मूरतगंज महेवा घाट मार्ग बाधित रहा। ग्रामीणों ने घायल चालक को पुलिस को सौंप दिया। मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने रोड पर जाम हटवाते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे में घायल युवक और डंपर चालक को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

घटनाक्रम के मुताबिक मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के गौरा ओसा गांव निवासी धीरज कुमार अपने साथी कृष्ण कुमार के साथ बुलेट से ओसा चौराहे की ओर जा रहा था। गांव से कुछ दूर पर डंपर चालक ने बुलेट में टक्कर मार दी, जिससे धीरज कुमार (30 वर्ष) पुत्र दुज्जे की घटनास्थल पर मौके पर मौत हो गई और दूसरा युवक कृष्ण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और दुर्घटना के बाद भाग रहे डंपर चालक का ग्रामीणों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने डंपर चालक को गाड़ी से नीचे खींच कर उसकी जमकर पिटाई की, जिससे डंपर चालक भी लहूलुहान हो गया। हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने डंपर में आग लगा दी।

इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया, जिससे सड़क पर लंबा जाम लग गया। मामले की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पुलिस आला अधिकारी पहुंचे। अग्निशमन दल के यंत्र से डंपर की आग बुझाई गई। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर काफी प्रयास के बाद शांत कराया और सड़क से जाम हटाया। तीन घंटे के बाद सड़क पर यातायात सुचारू हो सका।

पुलिस ने घायल युवक और डंपर चालक केश कुमार निवासी चित्रकूट को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे में मृतक युवक की लाश को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर मंझनपुर विधायक लाल बहादुर भी पहुंचे, ग्रामीणों ने उनसे मुआवजा दिलाए जाने की मांग की, लेकिन कोरा आश्वासन देकर वह लौट आएं है।

Tags:    

Similar News