Kaushambi News Today: कौशाम्बी में पंचायत राज पर ग्रहण, ग्राम सचिवों को फेटने में रोक दिया विकास कार्य

Kaushambi News Today: कौशाम्बी के मंझनपुर ब्लॉक में सेक्रेटरियों के स्थानांतरण में अफसरों का जमकर खेल चल रहा है। सारे नियम कानून ताक पर रखकर स्थानंतरण किया जा रहा है।

Report :  Ansh Mishra
Published By :  Chitra Singh
Update:2021-10-02 12:39 IST

मंझनपुर ब्लॉक (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)

Kaushambi News Today: सेक्रेटरियों के स्थानांतरण में अफसरों का बड़ा खेल सामने आया है, जिसमें सारे नियम कानून फेल कर महीनों से ग्राम सचिवों के उलट फेर में अफसर उलझे हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक चहेतों को अधिक ग्राम पंचायत दिलाने के लिए ये अफसर सुचारू रूप से संचालित ग्राम पंचायतों में पेच फसा रहे हैं। मंझनपुर ब्लॉक में सेक्रेटरियों के स्थानांतरण में अफसरों का जमकर खेल चल रहा है। सारे नियम कानून ताक पर रखकर स्थानंतरण किया जा रहा है। इस खेल में अफसरों के बीच कोई सामंजस्य भी देखने को नहीं मिल रहा है। इसके चलते महीनों से बार-बार ट्रांसफर लिस्ट बदल रही है। साथ ही चहेते सेक्रेटरी को अधिक ग्राम पंचायत आवंटन के लिए सुचारु रूप से संचालित गांव में भी पेच फसा कर विकास कार्य ठप कर दिया गया है।

अफसरों के इस खेल के चलते समय से सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ भी पात्रों को नहीं मिल पा रहा है। पंचायत चुनाव के बाद मंझनपुर ब्लाक के अधिकांश ग्राम पंचायतों में सुचारु रूप से विकास कार्य संचालित होने लगे थे। लेकिन काली कमाई के चक्कर में अफसरों ने सेक्रेटरियों को ग्राम पंचायत स्थानंतरण का खेल शुरू कर दिया। अब एक ग्राम पंचायत से दूसरी पंचायत में सचिवों को चार्ज दिया जा रहा है। साथ ही मानक से अधिक ग्राम पंचायत आवंटन के सेक्रेटरियों से जमकर सौदेबाजी की जा रही है।

आरोप है कि जिन ग्राम पंचायतों में ग्रामीण व प्रधानों को सचिव से कोई आपत्ति नहीं है, विकास कार्य भी गुणवत्तापूर्ण चल रहें है उन ग्राम पंचायतों से भी सेक्रेटरियों को हटाकर दूसरे को आवंटित किया जा रहा है। इससे अधिकांश ग्राम पंचायतों में विकास कार्य ठप पड़े हुए है। ग्रामीणों का कहना है कि जो ग्राम सचिव एक गांव का चार्ज नहीं संभल पा रहे थे,उन्हें आधा दर्जन ग्राम पंचायतों का चार्ज सौपा जा रहा है। जबकि गुणवत्तापूर्ण विकास कार्य समय से निपटने सेक्रेटरी से ग्राम पंचायतों का चार्ज छीनकर महज एक दो ग्राम पंचायतों का चार्ज ही दिया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अफसरों के इस खेल में महीनों से ब्लाक की अधिकांश ग्राम पंचायतों में विकास कार्य ठप पड़े हुए है। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत सीएम योगी आदित्यनाथ से की है।

क्या बोले अफसर

मामला संज्ञान में नहीं है यादि ऐसा है तो जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी।

Tags:    

Similar News